भोपाल। एक परिवार में पति और पत्नी के बीच के तनाव का फायदा रिश्तेदार युवक ने उठाना शुरू कर दिया. युवक के कहने पर जब महिला ने अपने पति से तलाक ले लिया, तो युवक ने शादी का झांसा देते हुए उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. पिछले दिनों युवक ने जब शादी करने से मना कर दिया, तो महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी. पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पति पत्नी और वो: भोपाल के अशोका गार्डन थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि, 25 वर्षीय महिला अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रहती है तथा प्राइवेट जॉब करती है. महिला की शादी के कुछ समय बाद ही उसका अपने पति से मनमुटाव होने लगा था, इसी दौरान महिला अपने दूर के रिश्तेदार युवक राज सिंह पंवार के संपर्क में आई, जो कि भोपाल में ही पंचशील नगर में रहता है. दोनों के बीच जब बातचीत होने लगी, तो महिला अपने घर की निजी बातें भी उससे शेयर करने लगी. महिला ने राज से अपने पति की शिकायतें करना शुरू कर दिया, तो राज ने इसका फायदा उठाते हुए हमदर्दी दिखाना शुरू कर दिया.
हैवान मामा ने 2 भांजियों और 2 भांजो का किया यौन शोषण, टीचर को आप बीती सुनाने के बाद हुई गिरफ्तारी
शादी का भरोसा देकर पति से कराया तलाक: राज ने महिला को भरोसे में लेकर अपने प्यार का इजहार कर दिया. उसने महिला से कहा कि तुम इतनी ही परेशान हो तो अपने पति से तलाक ले लो, मैं तुमसे शादी कर लूंगा. महिला ने उसकी बातों पर भरोसा करते हुए अपने पति से तलाक ले लिया. इसके बाद राज ने जल्द ही शादी कर लेने का झांसा देते हुए महिला का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. महिला जब भी शादी करने की बात कहती, तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर बात को टाल देता था. करीब दो साल तक शारीरिक शोषण करने के बाद पिछले दिनों राज ने शादी करने से मना कर दिया. राज के इंकार के बाद महिला ने अशोका गार्डन थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की. पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.