भोपाल। राजधानी में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें दोस्त ने दोस्त की हत्या कर उसकी लाश को अपने ही कमरे में 7 महीने से से दबा कर रख रखा था. (friend dead body buried at home for 7 month) दरअसल, लिविंग रिलेशन में रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका ने गर्लफ्रेंड पर बुरी नजर रखने के शक में अपने ही दोस्त की हत्या कर दी थी, बीती रात नशे की हालत में मोहल्ले वासियों को धमकी देते हुए इस घटना के बारे में सब कुछ उगल दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद किया और प्रेमी-प्रेमिका दोनों को ही हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. (Bhopal Crime News)
ऐसे सामने आई बात: राजधानी के हबीबगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने करीब 7 महीने पुरानी लाश को बरामद की है. मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी युवक का पड़ोसियों से झगड़ा हो रहा था. झगड़े के दौरान आरोपी ने कहा कि तुमको भी उसी तरह मारकर जमीन में दबा दूंगा, जिस तरह से शिवा को मारकर गाड़ दिया था. ये बात जब रहवासियों ने सुनी, तो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच शुरू कर कमरे की खुदाई करवाई तो जमीन में दबी हुई लाश बरामद हुई. बाद में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने दोस्त की हत्या करना कबूल किया.
शक में दोस्त की हत्या: मृतक भोपाल के टीटी नगर क्षेत्र का रहवासी था, जिसका नाम शिवा था. आरोपी शमशेर और मृतक शिवा के बीच अच्छी दोस्ती थी, आरोपी को शिवा पर शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड के साथ मृतक का अफेयर है और इसी शक के चलते उसने अपने दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी और उसकी लाश को अपने कमरे में ही दबा दिया. फिलहाल पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
शिवा की हत्या अक्टूबर 2021 में की गई थी, जहां लाश को आरोपी ने अपने घर में ही मुरम डालकर दबा दिया था. इसके बाद से आरोपी और उसकी गर्लफ्रेंड दोनों उसी घर में रह रहे थे. बीती रात आरोपी शमशेर और उसकी प्रेमिका में झगड़ा हुआ. इस दौरान आरोपी ने अपना आपा खो दिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि जिस तरह उसने शिवा को मारा है उसी तरह तुझे भी मारकर यही दबा दूंगा, बदमाश शमशेर मोहल्ले वासियों को भी चिल्लाते हुए जमीन में गाड़ने की बात कह रहा था. रहवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की छानबीन शुरू कर दी, जहां से मृतक शिवा की क्षत-विक्षत लाश बरामद की गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
-साई कृष्णा थोटा, पुलिस उपायुक्त