भोपाल। राजधानी के प्रमुख व्यापारिक संगठन भोपाल चेंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज का आज चुनाव हो रहा है. मतदान प्रकिया सुबह 9 बजे से शुरू है, जो शाम 5 बजे तक श्यामला हिल्स स्थित मानस भवन में होगी. मतगणना रविवार को होना है. उसके बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. (Bhopal chamber of commerce election) पुलिस की निगरानी और कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव मतदान हो रहे हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही प्राइवेट एजेंसी भी वीडियो रिकॉर्डिंग कर रही है. वहीं मतदान केंद्र पर 18 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. यह वीडियो रिकॉर्डिंग कोर्ट के लिए साक्ष्य के तौर पर पेश किया जाना है ताकि जो भी नियम तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई हो सके. (election under supervision of police)
कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें
कोर्ट के कोरोना गाइडलाइंस के निर्देशों का पालन करते हुए निर्वाचन अधिकारी को चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं. लिहाजा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखा गया है. कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ चुनाव संपन्न कराए जा रहे हैं, बिना मास्क वालों को अंदर घुसने कि इजाजत नहीं दी गई है, साथ ही उन्हें मतदान भी नहीं करने दिया जा रहा है. लोगों के बीच 100 मीटर का दायरा प्रतिबंधित किया गया है. (Bhopal voters followed corona protocol)
मतदान के लिए इंतजाम
कोरोना को देखते हुए पोलिंग बूथ की संख्या 30 की गई है. बूथों को चारों तरफ से ढका गया है. मतदाता पर्ची के लिए चार टेबल लगाई गई हैं. यहां पर मतदाताओं को मतदान करने के लिए पर्चिंयां दी जा रही हैं. मतदान करने वाले व्यवसायियों को पहले ही हिदायत दी गई थी कि, मतदान स्थल पर मास्क जरूर लगाकर आएं. यदि कोई मास्क नहीं ला पाता है, तो उनके लिए चुनाव स्थल पर मास्क की व्यवस्था की गई है. मतदान करने के लिए फोटो लगा हुआ पहचान पत्र लाएं, जिसमें पता साफ अक्षरों में लिखा हो. चेंबर्स की ओर से जारी पहचान पत्र या अन्य शासकीय पहचान पत्र दिखा कर मतदान कर सकते हैं.
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान आज
मतदान के दौरान जातिवाद हावी
यह चुनाव कांग्रेस और बीजेपी की राजनीति से अछूता नहीं रहा है. आलोक जैन को भाजपा द्वारा समर्थन किया गया है, वहीं पाली को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है. इसके साथ ही इस चुनाव में जातिवाद भी हावी रहने की संभावना है, क्योंकि चेंबर के सदस्यों में अग्रवाल समुदाय से व्यापारियों की संख्या सबसे अधिक है. उसके बाद जैन ,सिंधी और अन्य समुदाय कि व्यापारी शामिल है.
1,962 व्यापारी सदस्य मतदान के हकदार
भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव की प्रक्रिया काफी उतार-चढ़ाव और वाद-विवाद के साथ अगस्त सितंबर 2021 में शुरू हुई थी. विवादों के बाद प्रशासन द्वारा चुनाव पर रोक लगा दी गई थी. अदालती प्रक्रिया और एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर के बाद आखिरकार 6 महीने बाद चुनाव संपन्न हो रहे हैं. इस चुनाव में 1 हजार 962 व्यापारी सदस्य मतदान के हकदार हैं. बताया जा रहा है कि मतदान का प्रतिशत 60 से 70 रहने का अनुमान है.