भोपाल। सेंट्रल जेल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल से इलाज के दौरान नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में बंद कैदी फरार हो गया है. जेल प्रशासन ने इस मामले में FIR दर्ज कराई है, इसी के तहत आरोपी की तलाश जारी है. दरअसल, मुंह के कैंसर से पीड़ित कैदी को इलाज के लिये रायसेन से भोपाल जेल में शिफ्ट किया गया था, और सोमवार को जब उसे अस्पताल के लिए लाया गया, तो वहां चल रहे निर्माण कार्य के लिये मजदूरों द्वारा लगाई गई सीढ़ी का सहारा ले कर कैदी फरार हो गया. जेल प्रहरी की शिकायत पर शाहजहानाबाद थाने में कैदी के फरार होने का मामला दर्ज किया गया है.
बरेली से भोपाल लाया गया था कैदी
जानकारी के अनुसार कैदी का नाम पुरुषोत्तम है, उसे कैंसर के इलाज के लिए रायसेन जिले की बरेली जेल से भोपाल सेंट्रल जेल लाया गया था. उसे समय-समय पर कीमोथेरेपी के लिए अस्पताल ले जाया जाता था. बताया जा रहा है कैदी अस्पताल में जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हुआ है. इसकी जानकारी प्रहरी ने जेल प्रशासन को दी, जिसके बाद प्रशासन ने आरोपी की तलाशी शुरू की. फरार कैदी नाबालिग से बलात्कार के जुर्म में जेल में बंद था. (Bhopal prisoner escape from hospital)