भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रांच ने चार पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये कार चोर भोपाल से वाहन चोरी कर देवास में कबाड़ी को बेच देते थे, जो उसे काट कर कबाड़ बना देता था. पुलिस ने गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से तीन वाहन चोरी करते थे, तो तीन लोग वाहन को काटकर बेचने का काम करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 चार पहिया वाहन जब्त किया है. इनमें 3 वाहन कटे हुए बरामद किए है. (Bhopal crime branch caught 6 gangsters)
आरोपियों ने 12 वाहन चोरी करना कबूला: पुलिस ने बताया कि अच्छी खासी कार को दो घंटे में ये गिरोह कबाड़ बना देता था. मामले में छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें से तीन देवास के कबाड़ी हैं, जो भोपाल के तीन कार चोरों से कार खरीदते थे. पूछताछ में आरोपियों ने 12 वाहन चोरी करना कबूल किया है. इनमें से पांच कार जब्त कर ली गई हैं. रिमांड पर लेकर आरोपियों से कल पुर्चे खरीदने वालों की जानकारी ली जा रही है.
दो घंटे में कार के कर देते थे टुकड़े-टुकड़े: शातिर बदमाश जो गिरफ्तार हुए हैं वे पहले मोटरसाइकिल से भोपाल शहर में घूम कर घरों के बाहर खड़ी कारों की रेकी करता था, और उसके बाद मौका लगते ही वाहनों की चोरी कर तत्काल उन्हें देवास के कबाड़ियों को बेच देता था. देवास के कबाड़ी चलती हुई गाड़ी को महज 2 घंटे में खोलकर उसे टुकड़े-टुकड़े में बदल देते थे, और उसके हर पुर्जे को अलग-अलग कर कबाड़ी के भाव में बेचते थे.
आरोपियों ने कबूला मामला: राजधानी की क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस गिरोह के खिलाफ क्राइम ब्रांच काफी समय से काम कर रही थी. दरअसल ये लोग ऐसी जगह से वारदात करते थे जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होते थे और हमें लगातार चार पहिया वाहन चोरी की शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद शहर के सीसीटीवी को काफी गहन तरीके से देखा गया तो कुछ वाहनों की जानकारी प्राप्त हुई. इसी के तकनीकी आधार पर जब उनकी जांच की गई, तो शहर के काफी स्थानों से वाहन चोरी करने की घटनाएं सामने आई. इसके बाद भोपाल क्राइम ब्रांच ने थाना टीटी नगर और थाना शाहजहानाबाद के साथ मिलकर भोपाल के आफताब, शाहरुख और शोएब को क्राइम ब्रांच की टीम ने हिरासत में लिया. जब आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तब उन्होंने स्वीकार किया कि वे भोपाल से वाहन चोरी कर देवास के कबड़ियों को बेच देते थे.
Indore Crime News: गोडाउन से फेविकोल चुराने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख का सामना बरामद
वाहनों के पुर्जे खरीदने वालों की तलाश में पुलिस: इन तीनों चोरों से मिली जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने देवास में तीन दिन तक डेरा डाला और देवास में रहने वाले नवाब शाह, मुबारक खान और कल्लू शाह जो कबाड़ी का काम करते हैं उन तीनों को गिरफ्तार किया. इन तीनों ने चार पहिया वाहन खरीदना स्वीकार किया. इसके अलावा भोपाल से चोरी की हुई गाड़ियों का काफी सामान भी बरामद किया गया. पुलिस अभी इस पूरे मामले में वाहनों के कलपुर्जे खरीदने वालों की भी तलाश कर रही है.(Bhopal Crime News)