भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने लंबी जद्दोजहद के बाद 16 नगर निगमों में से 13 के लिए महापौर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. इनमें से बहुसंख्यक नए चेहरे हैं और परिवारवाद से दूर हैं. इतना ही नहीं, आधी आबादी की बड़ी हिस्सेदारी भी है. अब सिर्फ तीन नगर निगम के लिए महापौर उम्मीदवारी का फैसला होना बाकी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए पार्टी के 13 महापौर पद के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि पार्टी ने मुरैना से मीना जाटव, सागर से संगीता तिवारी, रीवा से प्रबोध व्यास, सतना से योगेश ताम्रकार, सिंगरौली से चंद्र प्रताप विष्वकर्मा को महापौर पद का उम्मीदवार बनाया है.
तीन उम्मीदवार के नाम का फैसला होना बाकी: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आगे बताया कि जबलपुर से डॉ. जितेंद्र जामदार, कटनी से ज्योति दीक्षित, छिंदवाड़ा से अनंत धुर्वे, भोपाल से मालती राय, खंडवा से अमृता यादव, बुरहानपुर से माधुरी पटेल, उज्जैन से मुकेश टटवाल और देवास से गीता अग्रवाल को महापौर पद का उम्मीदवार बनाया गया है. राज्य में कुल 16 नगर निगम है अब सिर्फ इंदौर, ग्वालियर के अलावा रतलाम नगर निगम के लिए उम्मीदवार के नाम का फैसला होना बाकी रह गया है.
महापौर पद की सात उम्मीदवार महिला: भाजपा ने जिन्हें महापौर पद का उम्मीदवार बनाया है, उनमें से एक भी ऐसा नहीं है जो पूर्व में महापौर रहा हो. कुल मिलाकर नए चेहरों को जगह दी गई है, हां कुछ उम्मीदवार ऐसे है जो पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं और उनके खाते में हार तक आई है. इतना ही नहीं यह सूची परिवारवाद से दूर है, किसी नेता पुत्र या परिजन को उम्मीदवार नहीं बनाया गया है. पार्टी ने आधी आबादी को पूरा महत्व दिया है, 13 में से सात महिला उम्मीदवार है.
बाकि बचे महापौर पद के नामों को लेकर मंथन: राज्य में 16 नगर निगम के लिए प्रत्यक्ष रूप से होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस तैयारियों में जुटे हुए हैं. कांग्रेस 15 नगर निगम के लिए महापौर पद के उम्मीदवारों का पहले ही ऐलान कर चुकी है, वहीं भाजपा में बीते कुछ दिनों से महापौर पद के नामों को लेकर मंथन चल रहा था. कोर कमेटी की बैठक हो चुकी थी और वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठकें जारी थी. काफी मंथन के बाद भाजपा के 13 उम्मीदवारों के नामों को तय कर पाई है.
इनपुट - आईएएनएस