भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश बीजेपी में बड़ा फेरबदल हुआ है. बीजेपी ने मध्यप्रदेश के सह संगठन महामंत्री को पद से हटा दिया है. अतुल राय को नई जिम्मेदारी के साथ संघ के प्रांत कार्यालय केशव नीड़म में प्रांत कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है.
बताया जा रहा है कि अतुल राय ने खुद ही इस पद से हटने की इच्छा जाहिर की थी. इसके लिए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल को पत्र भी लिखा था, जिसके बाद अतुल राय को कार्यमुक्त कर दिया गया है.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मध्य भारत और महाकौशल में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली हार की वजह से यह बदलाव किया गया है. जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए आने वाले दिनों में पार्टी के बड़े पदाधिकारियों को भी बदला जा सकता है.