ETV Bharat / city

एक्शन में भिंड पुलिस: अवैध शराब की फैक्ट्री संचालित करने वाले माफिया के मकान पर चला बुलडोजर - Mafia house landed in Bhind

भिंड के गोरमी थाना क्षेत्र में अवैध शराब के मामले में पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. मंगलवार के दिन वार्ड 11 में पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी थी. पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है. नगर परिषद की मदद से अपराधी के मकान पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया है.

Mafia house landed in Bhind
ऐक्शन में भिंड पुलिस
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 10:00 PM IST

भिंड। गोरमी थाना क्षेत्र में अवैध शराब के मामले में पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने वार्ड 11 में एक घर में अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी थी. मेहगांव एसडीओपी राजेश राठौर का कहना है कि, शराब बनने से पहले ही फैक्ट्री से ओपी, खाली क्वाटर, रेपर, मशीन सहित तीन लाख का वारदाना भी जब्त कर लिया गया था. आरोपी युवक पहला भी शराब फैक्ट्री संचालित करने पर पकड़ा गया था. चार माह जेल में रहने के बाद आरोपी जमानत पर बाहर आया तो फिर से अवैध शराब के कारोबार में लग गया. पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ रासुका की कार्रवाई कर मकान पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया है.

ऐक्शन में भिंड पुलिस

शराब माफिया के मकान पर चला बुलडोजर: एसडीओपी राठौर ने बताया की मेहगांव एसडीएम से चर्चा के बाद आरोपी के मकान के दस्तावेज दिखाए गए थे. मकान का निर्माण अवैध पाया गया. जिसके बाद एंटी माफिया अभियान के तहत आरोपी भगवानदास गोस्वामी के मकान को नगर परिषद ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया.

Mafia house landed in Bhind
ऐक्शन में भिंड पुलिस

अपराधियों सावधान ! रफ़्तार में मामा का बुलडोजर, उज्जैन और पन्ना में मकान हुए मैदान

गोरमी पुलिस ने पकड़ी थी अवैध शराब फ़ैक्ट्री : मेहगांव एसडीओपी आरकेएस राठौर गोरमी टीआइ सुरेश शर्मा को मंगलवार के दिन मुखबिर से सूचना मिली थी कि, गोरमी के वार्ड 11 में भगवानदास गोस्वामी के घर में अवैध शराब की फैक्ट्री बनाई जा रही है. फैक्ट्री के संचालन के लिए वारदाना एकत्रित किया जा रहा है. सूचना के बाद गोरमी थाना पुलिस ने दबिश देकर फैक्ट्री को संचालित करने जा रहे आरोपी निसार खान को गिरफ्तार कर लिया है.

Mafia house landed in Bhind
ऐक्शन में भिंड पुलिस

माफियाओं की खैर नहीं: अवैध निर्माणों पर चला 'मामा' का बुलडोजर, छुड़ाई करोड़ों की जमीन

फैक्ट्री से अवैध शराब बनाने का सामान भी जब्त: पुलिस ने आरोपी की अवैध शराब फैक्ट्री से 100 लीटर ओपी, 5 हजार खाली क्वार्टर, 3 हजार ढक्कन, 1 हजार रेपर, क्वाटर पैक करने की मशीन जब्त की है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी पर गोरमी थाना क्षेत्र में 6 अपराध दर्ज हैं. जिसमें अवैध शराब कारोबार का अपराध भी शामिल है. पुलिस आगे भी इसी तरह कार्रवाई जारी रखेगी.

भिंड। गोरमी थाना क्षेत्र में अवैध शराब के मामले में पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने वार्ड 11 में एक घर में अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी थी. मेहगांव एसडीओपी राजेश राठौर का कहना है कि, शराब बनने से पहले ही फैक्ट्री से ओपी, खाली क्वाटर, रेपर, मशीन सहित तीन लाख का वारदाना भी जब्त कर लिया गया था. आरोपी युवक पहला भी शराब फैक्ट्री संचालित करने पर पकड़ा गया था. चार माह जेल में रहने के बाद आरोपी जमानत पर बाहर आया तो फिर से अवैध शराब के कारोबार में लग गया. पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ रासुका की कार्रवाई कर मकान पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया है.

ऐक्शन में भिंड पुलिस

शराब माफिया के मकान पर चला बुलडोजर: एसडीओपी राठौर ने बताया की मेहगांव एसडीएम से चर्चा के बाद आरोपी के मकान के दस्तावेज दिखाए गए थे. मकान का निर्माण अवैध पाया गया. जिसके बाद एंटी माफिया अभियान के तहत आरोपी भगवानदास गोस्वामी के मकान को नगर परिषद ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया.

Mafia house landed in Bhind
ऐक्शन में भिंड पुलिस

अपराधियों सावधान ! रफ़्तार में मामा का बुलडोजर, उज्जैन और पन्ना में मकान हुए मैदान

गोरमी पुलिस ने पकड़ी थी अवैध शराब फ़ैक्ट्री : मेहगांव एसडीओपी आरकेएस राठौर गोरमी टीआइ सुरेश शर्मा को मंगलवार के दिन मुखबिर से सूचना मिली थी कि, गोरमी के वार्ड 11 में भगवानदास गोस्वामी के घर में अवैध शराब की फैक्ट्री बनाई जा रही है. फैक्ट्री के संचालन के लिए वारदाना एकत्रित किया जा रहा है. सूचना के बाद गोरमी थाना पुलिस ने दबिश देकर फैक्ट्री को संचालित करने जा रहे आरोपी निसार खान को गिरफ्तार कर लिया है.

Mafia house landed in Bhind
ऐक्शन में भिंड पुलिस

माफियाओं की खैर नहीं: अवैध निर्माणों पर चला 'मामा' का बुलडोजर, छुड़ाई करोड़ों की जमीन

फैक्ट्री से अवैध शराब बनाने का सामान भी जब्त: पुलिस ने आरोपी की अवैध शराब फैक्ट्री से 100 लीटर ओपी, 5 हजार खाली क्वार्टर, 3 हजार ढक्कन, 1 हजार रेपर, क्वाटर पैक करने की मशीन जब्त की है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी पर गोरमी थाना क्षेत्र में 6 अपराध दर्ज हैं. जिसमें अवैध शराब कारोबार का अपराध भी शामिल है. पुलिस आगे भी इसी तरह कार्रवाई जारी रखेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.