ETV Bharat / city

MP में मिलावट से मुक्ति अभियान! सवा साल में 459 मिलावटखोरों पर मामले दर्ज, 38 के विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई

author img

By

Published : Feb 18, 2022, 12:16 PM IST

मध्य प्रदेश में मिलावटखोरी को रोकने के लिए प्रदेश सरकार कड़े कदम उठा रही है. मिलावटखोरों पर कड़े एक्शन लिए जा रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर खाद्य सामग्री की जप्ती और संपत्ति जमींदोज की जा रही है. साथ ही मिलावटखोरों से अर्थदण्ड की वसूली के साथ-साथ एनएसए की कार्रवाई भी गई है.

Action on adulterers in MP
एमपी में मिलावटखोरों पर कार्रवाई

भोपाल। मध्य प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान का दौर जारी है. बीते सवा साल में चले अभियान में साढ़े चार सौ से ज्यादा मिलावटखोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में आम नागरिकों को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिये मिलावटखोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है. खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान में अब तक 459 मिलावटखोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है और 38 के विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई की गई है.

लाल मिर्च पावडर में मिलाता था ऑयल मिक्स, अब उज्जैन प्रशासन ने फैक्ट्री को किया जमींदोज

मिलावटखोरी रोकने को लेकर कड़ी कार्रवाई

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में नवम्बर-2020 से शुरू किये गये मिलावट से मुक्ति अभियान में अब तक 26 हजार 360 नमूनों की जांच की गई. इनमें चार हजार 903 असफल नमूने पाये गये. इसी आधार पर मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आठ खाद्य प्रतिष्ठान को नष्ट किया गया. इसके अलावा खाद्य प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों में मिलावट पाये जाने पर 220 प्रतिष्ठान सील किये गये और 20 करोड़ 39 लाख रुपये की खाद्य सामग्री को जप्त किया गया. न्यायालय द्वारा अधिरोपित तीन करोड़ 79 लाख रुपये के अर्थदण्ड की वसूली भी की गई. अभी इस अभियान के तहत मिलावटखोरों पर कार्रवाई का दौर जारी है.

इनपुट - आईएएनएस

भोपाल। मध्य प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान का दौर जारी है. बीते सवा साल में चले अभियान में साढ़े चार सौ से ज्यादा मिलावटखोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में आम नागरिकों को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिये मिलावटखोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है. खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान में अब तक 459 मिलावटखोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है और 38 के विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई की गई है.

लाल मिर्च पावडर में मिलाता था ऑयल मिक्स, अब उज्जैन प्रशासन ने फैक्ट्री को किया जमींदोज

मिलावटखोरी रोकने को लेकर कड़ी कार्रवाई

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में नवम्बर-2020 से शुरू किये गये मिलावट से मुक्ति अभियान में अब तक 26 हजार 360 नमूनों की जांच की गई. इनमें चार हजार 903 असफल नमूने पाये गये. इसी आधार पर मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आठ खाद्य प्रतिष्ठान को नष्ट किया गया. इसके अलावा खाद्य प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों में मिलावट पाये जाने पर 220 प्रतिष्ठान सील किये गये और 20 करोड़ 39 लाख रुपये की खाद्य सामग्री को जप्त किया गया. न्यायालय द्वारा अधिरोपित तीन करोड़ 79 लाख रुपये के अर्थदण्ड की वसूली भी की गई. अभी इस अभियान के तहत मिलावटखोरों पर कार्रवाई का दौर जारी है.

इनपुट - आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.