ETV Bharat / city

MP Political Gossips: खबरें मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों की... अध्यक्ष जी को बूस्टर डोज मिल गया क्या - खबरें एमपी के आईपीएस अधिकारियों की

मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर सियासी दल के नेता अभी से कमर कसने लगे हैं. राजनीति के संक्रमण को समझना इतना आशान नहीं है. फिर भी चर्चा अब ये हो रही है कि अध्यक्ष जी को सियासत में जीवनदान मिल गया है. ये कहानी बहुत स्पेशल है. स्पेशल क्यों हैं यह भी बताएंगे जरा सब्र तो करो. (Andar Ki Laye Hain) (MP Political Gossips) (Bhopal bureaucracy gossips) (Mp politicians bureaucrats whispers).

Andar Ki Laye Hain
अंदर की लाए हैं
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 10:42 AM IST

Updated : Oct 2, 2022, 12:57 PM IST

संक्रमण के लक्षण तब दिखते हैं. जब सियासी सुर्खियां बनती हैं कि फला नेता की चला चली की बेला है. यानि छुट्टी कभी भी हो सकती है. तो बीजेपी संगठन में बड़े बदलाव को लेकर कयासों की रेल दौड़ाई गई. कुछ जानकार तो तारीख तक देने लगे कि किस तारीख से बीजेपी के संगठन में निजाम बदल जाएगा. लेकिन सुना है कि कहानी पलट गई है. चर्चा अब ये हो रही है कि अध्यक्ष जी को सियासत में जीवनदान मिल गया है. फिलहाल बदलावपुर की सारी संभावनाएं सिरे से खारिज हैं और असल में अध्यक्ष जी का अपना आत्मविश्वास भी चीख चीखकर ये कह रहा है कि, हम तो बूस्टर डोज लगवाकर आए हैं. फिलहाल संक्रमण की कोई संभावना नहीं है. (Andar Ki Laye Hain) (MP Political Gossips)

अध्यक्ष जी को बूस्टर डोज मिल गया क्या

मुस्लिम आईएएस और हिंदुत्व की हुंकार: आईएएस अफसर को क्यों सुर्खियों में होना चाहिए. अपने काम को लेकर ना. काम एमपी के ये अफसर भी कर रहे हैं लेकिन कुछ ऐसा कि भीड़ में अलग से दिखाई जाएं. भीड़ में अलग दिखने के उपक्रम उन्होने पहले भी किए. लेकिन जरा वो धारा के विपरीत चल देने का मामला था. ये वही आईएएस अधिकारी हैं. जिनके ट्वीट पर लंबे समय तक सरकार की नज़र लगी रही थी. देखना कहीं कुछ ऐसा वैसा ट्वीट तो नहीं कर दिया. खैर इसका पर्याप्त खामियाजा भुगत लेने के बाद अब साहब संभले भी हैं और उन्हें राह भी नई पकड़ ली है. धारा के विपरीत तो अब भी हैं. और उनके ट्वीट तलाश कर पढ़े जाएं ये मसाला भी वो देते रहते हैं. लेकिन वजह बदल गई हैं. मध्यप्रदेश के ये मुस्लिम आईएएस अधिकारी गहन अध्ययन के बाद दुनिया को एक किताब की शक्ल में ये बताने की तैयारी में है कि ब्राम्हण क्यों श्रेष्ठ कहलाते जाते हैं.

MP Political Gossips एमपी कांग्रेस में प्रवक्ताओं का रोस्टर तैयार, लड़ाई पर लगेगा फुलस्टॉप

राजा जी प्रजा की भी सोच लेते: एमपी में कांग्रेस के भीतर भी कांग्रेस के प्रकार है. पहले तो कई प्रकार होते थे. कालान्तर में ये प्रकार कम हुए हैं. अब दिग्विजय और कमलनाथ काग्रेस बची है एमपी में. खैर हमारा मकसद केवल काग्रेस के प्रकार बताने का नहीं.कहानी आगे की है. असल में जैसे ही कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर दिग्विजय सिंह का नाम चला दिल्ली से भोपाल तक उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. हुआ तो ये तक की वार्ड राजनीति के नेता भी राजा साहब को बधाई देने दिल्ली पहुंच गए थे. लेकिन आस निरास भई और एक झटके में ही कहानी बदल गई. अब राजा जी के साथ हौसले बुलंद करने वाले एमपी के नेता और कार्यकर्ता फिर मन मार के कह रहे हैं कि कितने दिन यूं दिल तरसेंगे इक दिन तो बादल बरसेंगे. वैसे कांग्रेस अध्यक्ष पद की दावेदारी छोड़ने के बाद दिग्गी राजा भी बैरागी भाव में दिखाई सुनाई दे रहे हैं. (Bhopal bureaucracy gossips) (Mp politicians bureaucrats whispers).

वैधानिक चेतावनी: कृपया ध्यान दें, इस सेग्मेंट में किसी भी नेता और अधिकारी के निजी जीवन से कोई लेना देना नहीं है, यह आर्टिकल मध्य प्रदेश के ब्यूरोक्रेट्स और राजनेताओं की गॉसिप्स है. (Andar Ki Laye Hain) (MP Political Gossips)

संक्रमण के लक्षण तब दिखते हैं. जब सियासी सुर्खियां बनती हैं कि फला नेता की चला चली की बेला है. यानि छुट्टी कभी भी हो सकती है. तो बीजेपी संगठन में बड़े बदलाव को लेकर कयासों की रेल दौड़ाई गई. कुछ जानकार तो तारीख तक देने लगे कि किस तारीख से बीजेपी के संगठन में निजाम बदल जाएगा. लेकिन सुना है कि कहानी पलट गई है. चर्चा अब ये हो रही है कि अध्यक्ष जी को सियासत में जीवनदान मिल गया है. फिलहाल बदलावपुर की सारी संभावनाएं सिरे से खारिज हैं और असल में अध्यक्ष जी का अपना आत्मविश्वास भी चीख चीखकर ये कह रहा है कि, हम तो बूस्टर डोज लगवाकर आए हैं. फिलहाल संक्रमण की कोई संभावना नहीं है. (Andar Ki Laye Hain) (MP Political Gossips)

अध्यक्ष जी को बूस्टर डोज मिल गया क्या

मुस्लिम आईएएस और हिंदुत्व की हुंकार: आईएएस अफसर को क्यों सुर्खियों में होना चाहिए. अपने काम को लेकर ना. काम एमपी के ये अफसर भी कर रहे हैं लेकिन कुछ ऐसा कि भीड़ में अलग से दिखाई जाएं. भीड़ में अलग दिखने के उपक्रम उन्होने पहले भी किए. लेकिन जरा वो धारा के विपरीत चल देने का मामला था. ये वही आईएएस अधिकारी हैं. जिनके ट्वीट पर लंबे समय तक सरकार की नज़र लगी रही थी. देखना कहीं कुछ ऐसा वैसा ट्वीट तो नहीं कर दिया. खैर इसका पर्याप्त खामियाजा भुगत लेने के बाद अब साहब संभले भी हैं और उन्हें राह भी नई पकड़ ली है. धारा के विपरीत तो अब भी हैं. और उनके ट्वीट तलाश कर पढ़े जाएं ये मसाला भी वो देते रहते हैं. लेकिन वजह बदल गई हैं. मध्यप्रदेश के ये मुस्लिम आईएएस अधिकारी गहन अध्ययन के बाद दुनिया को एक किताब की शक्ल में ये बताने की तैयारी में है कि ब्राम्हण क्यों श्रेष्ठ कहलाते जाते हैं.

MP Political Gossips एमपी कांग्रेस में प्रवक्ताओं का रोस्टर तैयार, लड़ाई पर लगेगा फुलस्टॉप

राजा जी प्रजा की भी सोच लेते: एमपी में कांग्रेस के भीतर भी कांग्रेस के प्रकार है. पहले तो कई प्रकार होते थे. कालान्तर में ये प्रकार कम हुए हैं. अब दिग्विजय और कमलनाथ काग्रेस बची है एमपी में. खैर हमारा मकसद केवल काग्रेस के प्रकार बताने का नहीं.कहानी आगे की है. असल में जैसे ही कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर दिग्विजय सिंह का नाम चला दिल्ली से भोपाल तक उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. हुआ तो ये तक की वार्ड राजनीति के नेता भी राजा साहब को बधाई देने दिल्ली पहुंच गए थे. लेकिन आस निरास भई और एक झटके में ही कहानी बदल गई. अब राजा जी के साथ हौसले बुलंद करने वाले एमपी के नेता और कार्यकर्ता फिर मन मार के कह रहे हैं कि कितने दिन यूं दिल तरसेंगे इक दिन तो बादल बरसेंगे. वैसे कांग्रेस अध्यक्ष पद की दावेदारी छोड़ने के बाद दिग्गी राजा भी बैरागी भाव में दिखाई सुनाई दे रहे हैं. (Bhopal bureaucracy gossips) (Mp politicians bureaucrats whispers).

वैधानिक चेतावनी: कृपया ध्यान दें, इस सेग्मेंट में किसी भी नेता और अधिकारी के निजी जीवन से कोई लेना देना नहीं है, यह आर्टिकल मध्य प्रदेश के ब्यूरोक्रेट्स और राजनेताओं की गॉसिप्स है. (Andar Ki Laye Hain) (MP Political Gossips)

Last Updated : Oct 2, 2022, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.