ETV Bharat / city

Medical Education In Hindi: 16 अक्टूबर को अमित शाह का भोपाल दौरा, MBBS की 3 हिंदी किताबों का करेंगे विमोचन - अमित शाह एमबीबीएस हिंदी किताबों का करेंगे विमोचन

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि, 16 अक्टूबर को हिंदी में एमबीबीएस की तीन किताबों का विमोचन होगा. MBBS की फर्स्ट ईयर की पुस्तकें हिन्दी में रूपांतरित कर ली गई हैं. इसका विमोचन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. amit shah visit bhopal on 16 october, amit shah launch mbbs books in hindi, vishwas sarang inspected parade ground bhopal

vishwas sarang inspected parade ground bhopal
विश्वास सारंग ने परेड ग्राउंड भोपाल का निरीक्षण किया
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 3:31 PM IST

भोपाल। आजादी के अमृत महोत्सव में मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात मिलने वाली है. 16 अक्टूबर को भोपाल से हिंदी में MBBS कोर्स का शुभारंभ होगा. केंद्रीय मंत्री अमित शाह एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की किताबों का विमोचन करेंगे. इसके लिए अमित शाह 16 अक्टूबर रविवार को भोपाल आएंगे. शाह के दौरे को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने लाल परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया. यहां मंत्री ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने वाला देश का पहला राज्य मध्यप्रदेश बनने जा रहा है. (amit shah visit bhopal on 16 october)

  • 16 अक्टूबर से हम MBBS की पहले साल की हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू कर देंगे। उसके बाद अंडर ग्रेजुएट की हिन्दी की किताबें बनाएंगे, फिर पीजी की हिन्दी माध्यम की किताबों पर काम किया जाएगा। - मा. मंत्री श्री @VishvasSarang जी#MBBSInHindi pic.twitter.com/QhlHOx5HA3

    — Office Of Vishvas Kailash Sarang (@OfficeVishvas) October 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

16 अक्टूबर को अमित शाह का भोपाल दौरा: 16 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने के कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां वे एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर की तीन किताबों का विमोचन करेंगे, जो हिंदी में प्रकाशित की गई है. निरीक्षण के दौरान सारंग ने कहा कि, अभी तक देशभर में कहीं भी हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई नहीं होती है. मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बनने जा रहा है. (amit shah launch mbbs books in hindi)

  • आजादी के अमृत महोत्सव पर मध्यप्रदेश सरकार की यह देश को एक बड़ी सौगात है।

    MBBS की फर्स्ट ईयर की पुस्तकें हिन्दी में रूपांतरित कर ली गई हैं।
    16 अक्टूबर को देश के यशस्वी गृह मंत्री श्री @AmitShah जी के कर कमलों से यह म.प्र. के छात्रों को समर्पित होंगी।#MBBSInHindi pic.twitter.com/X1Ttb3VzEM

    — Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) October 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अप्रैल से शुरू होगी एमबीबीएस की हिंदी में पढ़ाई, फाउंडेशन कोर्स में इन महापुरुषों को किया गया शामिल

फाउंडेशन कोर्स में महापुरुषों के बारे में बताया जाएगा: सारंग ने बताया कि, मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के माध्यम से हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होने जा रही है. पीएम मोदी के इस आवाहन पर सीएम शिवराज के निर्देश पर चिकित्सा विभाग ने एमबीबीएस फस्ट ईयर की 3 किताबें तैयार हो गई हैं. यह तीनों किताबें एमबीबीएस की पढ़ाई में शामिल की जाएंगी. मंत्री सारंग ने मीडिया से कहा कि, फाउंडेशन कोर्स में एक विषय मूल्य आधारित जीवन जीना पढ़ाया जाएगा, जिसमें अनेक महापुरुषों के बारे में बताया जाएगा. (vishwas sarang inspected parade ground bhopal)

भोपाल। आजादी के अमृत महोत्सव में मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात मिलने वाली है. 16 अक्टूबर को भोपाल से हिंदी में MBBS कोर्स का शुभारंभ होगा. केंद्रीय मंत्री अमित शाह एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की किताबों का विमोचन करेंगे. इसके लिए अमित शाह 16 अक्टूबर रविवार को भोपाल आएंगे. शाह के दौरे को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने लाल परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया. यहां मंत्री ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने वाला देश का पहला राज्य मध्यप्रदेश बनने जा रहा है. (amit shah visit bhopal on 16 october)

  • 16 अक्टूबर से हम MBBS की पहले साल की हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू कर देंगे। उसके बाद अंडर ग्रेजुएट की हिन्दी की किताबें बनाएंगे, फिर पीजी की हिन्दी माध्यम की किताबों पर काम किया जाएगा। - मा. मंत्री श्री @VishvasSarang जी#MBBSInHindi pic.twitter.com/QhlHOx5HA3

    — Office Of Vishvas Kailash Sarang (@OfficeVishvas) October 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

16 अक्टूबर को अमित शाह का भोपाल दौरा: 16 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने के कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां वे एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर की तीन किताबों का विमोचन करेंगे, जो हिंदी में प्रकाशित की गई है. निरीक्षण के दौरान सारंग ने कहा कि, अभी तक देशभर में कहीं भी हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई नहीं होती है. मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बनने जा रहा है. (amit shah launch mbbs books in hindi)

  • आजादी के अमृत महोत्सव पर मध्यप्रदेश सरकार की यह देश को एक बड़ी सौगात है।

    MBBS की फर्स्ट ईयर की पुस्तकें हिन्दी में रूपांतरित कर ली गई हैं।
    16 अक्टूबर को देश के यशस्वी गृह मंत्री श्री @AmitShah जी के कर कमलों से यह म.प्र. के छात्रों को समर्पित होंगी।#MBBSInHindi pic.twitter.com/X1Ttb3VzEM

    — Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) October 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अप्रैल से शुरू होगी एमबीबीएस की हिंदी में पढ़ाई, फाउंडेशन कोर्स में इन महापुरुषों को किया गया शामिल

फाउंडेशन कोर्स में महापुरुषों के बारे में बताया जाएगा: सारंग ने बताया कि, मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के माध्यम से हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होने जा रही है. पीएम मोदी के इस आवाहन पर सीएम शिवराज के निर्देश पर चिकित्सा विभाग ने एमबीबीएस फस्ट ईयर की 3 किताबें तैयार हो गई हैं. यह तीनों किताबें एमबीबीएस की पढ़ाई में शामिल की जाएंगी. मंत्री सारंग ने मीडिया से कहा कि, फाउंडेशन कोर्स में एक विषय मूल्य आधारित जीवन जीना पढ़ाया जाएगा, जिसमें अनेक महापुरुषों के बारे में बताया जाएगा. (vishwas sarang inspected parade ground bhopal)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.