भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रविवार को एमपी दौरे पर रहेंगे. उनके दौरे से पहले भोपाल में पोस्टर वार पर सियासी घमासान मचा हुआ है, अमित शाह के आगमन और स्वागत के लिए लगाए गए पोस्टर पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कुछ पोस्टर जारी किए हैं. जिसमें बीजेपी के नेता और मंत्रियों को अमित शाह के साथ तो दिखाया गया है, लेकिन उन पोस्टर्स में बीजेपी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की फोटो नहीं हैं.
-
संगठन सर्वोपरि…..?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मंत्रियो के पोस्टरों से व अन्य पोस्टरों से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नदारद…. pic.twitter.com/JqIfj0ysIN
">संगठन सर्वोपरि…..?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 15, 2022
मंत्रियो के पोस्टरों से व अन्य पोस्टरों से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नदारद…. pic.twitter.com/JqIfj0ysINसंगठन सर्वोपरि…..?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 15, 2022
मंत्रियो के पोस्टरों से व अन्य पोस्टरों से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नदारद…. pic.twitter.com/JqIfj0ysIN
पोस्टर्स से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नदारद: कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि संगठन सर्वोपरि…..? मंत्रियो के पोस्टरों से व अन्य पोस्टरों से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नदारद….बता दें कि पोस्टर्स को लेकर अक्सर विवाद सामने आते रहते हैं, कांग्रेस और बीजेपी के पोस्टर्स में अंतर साफ दिखाई देता है. जहां बीजेपी में सत्ता और संगठन प्रमुखों को होर्डिंग्स में दिखाया जाता है, तो वहीं कांग्रेस के होर्डिंग्स में चेहरों से ही पोस्टर ढक जाता है. हालांकि अब होर्डिंग वार के बीच कांग्रेस को बीजेपी पर तंज कसने का मौका मिल गया है.
(Amit Shah Bhopal Visit) (Bhopal BJP Poster war) (VD Sharma Missing from BJP Posters) (Congress targets On BJP Posters)