भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. अजय सिंह ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उनकी अमित शाह से कोई मुलाकात नहीं हुई है. यह अफवाह किसी शरारती तत्व ने फैलाई है.
अजय सिंह की अमित शाह से मुलाकात की खबरें मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा का बिषय बनी हुई है. माना जा रहा है कि अजय सिंह मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी को कांग्रेस में लिए जाने से नाराज बताए जा रहे हैं. जबकि वो विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हार भी झेल चुके है. ऐसे में उनके बीजेपी का दामन थामने बाते चल रही है.
मामले में अजय सिंह ने लिखित बयान जारी करते हुए कहा है कि यह शरारती तत्वों की साजिश है. अजय सिंह ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने अमित शाह को टीवी में जरुर देखा है. लेकिन आज तक मैंने उनकी शक्ल तक नहीं देखी है. उनसे मिलना तो दूर की बात है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि मैंने राजनीतिक सफर में बीजेपी के खिलाफ हमेशा आमने-सामने की लड़ाई लड़ी है, जिसके चलते वह हमेशा बीजेपी के निशाने पर रहे हैं. बीजेपी के तत्कालीन सरकार के खिलाफ जो लड़ाई हमने 15 साल तक लड़ी है. उसी का परिणाम है कि आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने अपने लिखित बयान में कहा कि राजनीति में मैंने किसी पद की लालसा के उद्देश्य से कभी काम नहीं किया और ना ही आगे करूंगा. उन्होंने कहा कि मुझे अच्छी तरह से पता है कि अपने सिद्धांतों में चलने वाले लोगों को कदम-कदम पर संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन संघर्ष के डर से मैं घबराने वालों में से नहीं हूं.
अजय सिंह और अमित शाह की मुलाकात की खबरों पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विकी खोंगल का कहना है कि अजय सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं उनके बारे में अमित शाह से मुलाकात की अफवाहें उड़ाई जा रही हैं. वह पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश की राजनीति के पुरोधा अर्जुन सिंह के बेटे हैं. उनके पद चिन्हों पर चलकर सदैव मूल्यों और सिद्धांतों की राजनीति करते हुए उन्होंने मध्यप्रदेश को प्राथमिकता पर रखा है. इस प्रकार की बातें अजय सिंह के बारे में सोचना भी बेकार है.