ETV Bharat / city

जल्द करेंगे पिछली सरकार के बड़े घोटाले का पर्दाफाश, सबसे कम वक्त में की कर्जमाफी- सचिन यादव - घोटाला

कृषि मंत्री सचिन यादव ने पिछले 15 साल की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि हमारी पारदर्शी प्रक्रिया के कारण ही हम जल्द ही आपके सामने एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश करेंगे, जो किसानों के कर्ज के नाम पर पिछले 15 साल में भाजपा सरकार के मंत्रियों और अफसरों ने मिलीभगत करके किया है.

सचिन यादव, कृषि मंत्री.
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 1:38 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी बयानबाजी जोर पकड़ती जा रही है. कृषि मंत्री सचिन यादव ने बीजेपी पर हल्ला बोलते हुए कहा कि वे जल्द ही पिछली सरकार में हुए एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश करेंगे. सचिन यादव प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे.

सचिन यादव ने पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी पारदर्शी प्रक्रिया के कारण हम जल्द ही आपके सामने एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश करेंगे, जो किसानों के कर्ज के नाम पर सरकार के मंत्रियों और अफसरों की मिलीभगत से हुआ है. उन्होंने कहा कि हमने विधानसभा चुनाव के दौरान सरकार बनने पर किसानों की दशा सुधारने का वचन दिया था, उन वचनों को हम जल्द से जल्द पूरा करेंगे. आज हमारी सरकार बनी है, तो उसमें मध्यप्रदेश के किसानों का बहुत बड़ा योगदान है.

जय किसान ऋण माफी योजना ने रचा इतिहास
हमारी सरकार बनने के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शपथ ली और शपथ लेने के डेढ़ घंटे के भीतर ही हमारा जो सबसे बड़ा वचन था, हमने मध्य प्रदेश के किसानों को दो लाख तक की कर्ज माफी का वचन दिया था, हमारे मुख्यमंत्री और हमारी सरकार ने तय समय में वचन को पूरा करने का काम किया. मैं समझता हूं कि देश के इतिहास में किसानों की ऋण माफी की जो प्रक्रिया मध्यप्रदेश में अपनाई गई, उसके जरिये हमने सबसे कम समय में ऋण माफी का काम किया है. 15 दिन मेंहमने कर्ज माफी के फैसले को कैबिनेट से मंजूरी दिलाकर 1 महीने के अंदर प्रदेश की सभी ग्राम पंचायत और नगर पंचायतों में कर्जदार किसानों की सूची चस्पा कराकर आवेदन का काम शुरू किया.

सचिन यादव, कृषि मंत्री.

ऋण माफी के नाम पर घोटाला
कृषि मंत्री सचिन यादव का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया इतनी सरल और पारदर्शी थी कि हमारे किसानों को इस योजना से जुड़ने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हुई. मैं समझता हूं कि हमने ऋण माफी की जो प्रक्रिया अपनाई, उस प्रक्रिया के कारण पिछले कई सालों से भाजपा की सरकार में उनके मंत्रियों और अधिकारियों की मिलीभगत से किसानों को कर्ज बांटने के नाम पर बड़ा घोटाला किया गया था, उसकी परतें खुलने का काम हमारी ऋण माफी योजना के कारण हुआ है. आने वाले समय में हम आपको बताएंगे कि एक बहुत बड़ी राशि का घोटाला ऋण बांटने के नाम पर किया गया है.

भोपाल। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी बयानबाजी जोर पकड़ती जा रही है. कृषि मंत्री सचिन यादव ने बीजेपी पर हल्ला बोलते हुए कहा कि वे जल्द ही पिछली सरकार में हुए एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश करेंगे. सचिन यादव प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे.

सचिन यादव ने पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी पारदर्शी प्रक्रिया के कारण हम जल्द ही आपके सामने एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश करेंगे, जो किसानों के कर्ज के नाम पर सरकार के मंत्रियों और अफसरों की मिलीभगत से हुआ है. उन्होंने कहा कि हमने विधानसभा चुनाव के दौरान सरकार बनने पर किसानों की दशा सुधारने का वचन दिया था, उन वचनों को हम जल्द से जल्द पूरा करेंगे. आज हमारी सरकार बनी है, तो उसमें मध्यप्रदेश के किसानों का बहुत बड़ा योगदान है.

जय किसान ऋण माफी योजना ने रचा इतिहास
हमारी सरकार बनने के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शपथ ली और शपथ लेने के डेढ़ घंटे के भीतर ही हमारा जो सबसे बड़ा वचन था, हमने मध्य प्रदेश के किसानों को दो लाख तक की कर्ज माफी का वचन दिया था, हमारे मुख्यमंत्री और हमारी सरकार ने तय समय में वचन को पूरा करने का काम किया. मैं समझता हूं कि देश के इतिहास में किसानों की ऋण माफी की जो प्रक्रिया मध्यप्रदेश में अपनाई गई, उसके जरिये हमने सबसे कम समय में ऋण माफी का काम किया है. 15 दिन मेंहमने कर्ज माफी के फैसले को कैबिनेट से मंजूरी दिलाकर 1 महीने के अंदर प्रदेश की सभी ग्राम पंचायत और नगर पंचायतों में कर्जदार किसानों की सूची चस्पा कराकर आवेदन का काम शुरू किया.

सचिन यादव, कृषि मंत्री.

ऋण माफी के नाम पर घोटाला
कृषि मंत्री सचिन यादव का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया इतनी सरल और पारदर्शी थी कि हमारे किसानों को इस योजना से जुड़ने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हुई. मैं समझता हूं कि हमने ऋण माफी की जो प्रक्रिया अपनाई, उस प्रक्रिया के कारण पिछले कई सालों से भाजपा की सरकार में उनके मंत्रियों और अधिकारियों की मिलीभगत से किसानों को कर्ज बांटने के नाम पर बड़ा घोटाला किया गया था, उसकी परतें खुलने का काम हमारी ऋण माफी योजना के कारण हुआ है. आने वाले समय में हम आपको बताएंगे कि एक बहुत बड़ी राशि का घोटाला ऋण बांटने के नाम पर किया गया है.

Intro:भोपाल। लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासत ने जोर पकड़ लिया है। आज इसी कड़ी में कमलनाथ सरकार के कृषि मंत्री सचिन यादव ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार की जय किसान ऋण माफी योजना देश के इतिहास में सबसे कम समय में लागू होने वाली योजना है। वहीं उन्होंने पिछले 15 साल की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि हमारी पारदर्शी प्रक्रिया के कारण ही हम जल्द ही आपके सामने एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश करेंगे।जो किसानों के कर्ज के नाम पर पिछले 15 साल में सरकार के मंत्रियों और अफसरों ने मिलीभगत करके किया है।


Body:मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सचिन यादव का कहना है कि मध्यप्रदेश में जब विधानसभा चुनाव हुए थे। उस दौरान हमने मध्य प्रदेश के अन्नदाता ओं की स्थिति को देखते हुए वचन दिया था कि हमारी सरकार बनेगी, तो हमने किसानों की दशा सुधारने के लिए जो वचन दिए हैं, उन वचनों को हम जल्द से जल्द पूरा करेंगे।आज हमारी सरकार बनी है, तो उसमें मध्य प्रदेश के किसानों का बहुत बड़ा योगदान है। हमारी सरकार बनने के साथ मुख्य मंत्री कमलनाथ ने शपथ ली और शपथ लेने के डेढ़ घंटे के भीतर ही हमारा जो सबसे बड़ा वचन था, हमने मध्य प्रदेश के किसानों को दो लाख तक की कर्ज माफी का वचन दिया था। हमारे मुख्यमंत्री और हमारी सरकार ने तय समय में वचन को पूरा करने का काम किया। मैं समझता हूं कि पूरे देश के इतिहास में किसानों की ऋण माफी की जो प्रक्रिया मध्यप्रदेश में अपनाई गई। उसके जरिए हम ने सबसे कम समय में ऋण माफी का काम किया है। 15 दिन के अंदर हमने कर्ज माफी के फैसलों को कैबिनेट से मंजूरी दिलाकर 1 महीने के अंदर प्रदेश की सभी ग्राम पंचायत और नगर पंचायतों के अंदर कर्जदार किसानों की सूची चस्पा करवाकर और आवेदन का काम शुरू किया।


Conclusion:कृषि मंत्री सचिन यादव का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया इतनी सरल और पारदर्शी थी कि हमारे किसानों को इस योजना से जुड़ने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हुई। मैं समझता हूं कि हमने ऋण माफी की जो प्रक्रिया अपनाई, उस प्रक्रिया के कारण पिछले कई सालों से भाजपा की सरकार में उनके मंत्रियों और अधिकारियों की मिलीभगत से किसानों को कर्ज बांटने के नाम पर बड़ा घोटाला किया गया था, उसकी परतें खुलने का काम हमारी ऋण माफी योजना के कारण हुआ है। आने वाले समय में हम आपको बताएंगे कि एक बहुत बड़ी राशि का घोटाला ऋण बांटने के नाम पर किया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.