भोपाल। केंद्र सरकार ने सेना में जवानों की भर्ती (Indian Army) के लिए अग्निपथ योजना (Agnipath Yojna) शुरू की है. इस योजना के जवानों को मध्य प्रदेश सरकार पुलिस भर्ती में प्राथमिकता देगी. इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan ) ने कहा कि, भारतीय सेना देश का गौरव है और देशवासियों का अभिमान है.
-
‘A reform called Agnipath’
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) June 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
@IndianExpress @SujanChinoy https://t.co/ZLYNhYkVSx
">‘A reform called Agnipath’
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) June 15, 2022
@IndianExpress @SujanChinoy https://t.co/ZLYNhYkVSx‘A reform called Agnipath’
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) June 15, 2022
@IndianExpress @SujanChinoy https://t.co/ZLYNhYkVSx
इन्हें मिलेगी प्राथमिकता: मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि "भारतीय सेना के जवान हमारे हीरो हैं, रोल मॉडल हैं. युवाओं को भारतीय सेना से जोड़ने, देश की सीमाओं की सुरक्षा करने और भारत माता की एकता और अखण्डता की रक्षा करने के लिए आज अग्निपथ योजना प्रारंभ की गई है. ऐसे जवान जो अग्निपथ योजना में सेवाएं दे चुके होंगे, उन्हें मध्यप्रदेश पुलिस की भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी.अग्निपथ योजना जवानों को सेना से जोड़ने की अद्भुत योजना है. इस योजना से न केवल हम भारत माता की सीमाओं की रक्षा करेंगे, बल्कि 45 हजार युवाओं को देश की सेवा के साथ नौकरी भी मिलेगी."
-
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में ‘अग्निपथ योजना’ में 4 वर्ष पूर्ण करने वाले अग्निवीरों को CAPFs और असम राइफल्स की भर्ती में प्राथमिकता देने का निर्णय अभूतपूर्व है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मा.प्रधानमंत्री जी और मा.गृह मंत्री श्री @AmitShah जी का इस क्रांतिकारी निर्णय हेतु अभिनंदन! https://t.co/5rMVEslBMk
">प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में ‘अग्निपथ योजना’ में 4 वर्ष पूर्ण करने वाले अग्निवीरों को CAPFs और असम राइफल्स की भर्ती में प्राथमिकता देने का निर्णय अभूतपूर्व है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 15, 2022
मा.प्रधानमंत्री जी और मा.गृह मंत्री श्री @AmitShah जी का इस क्रांतिकारी निर्णय हेतु अभिनंदन! https://t.co/5rMVEslBMkप्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में ‘अग्निपथ योजना’ में 4 वर्ष पूर्ण करने वाले अग्निवीरों को CAPFs और असम राइफल्स की भर्ती में प्राथमिकता देने का निर्णय अभूतपूर्व है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 15, 2022
मा.प्रधानमंत्री जी और मा.गृह मंत्री श्री @AmitShah जी का इस क्रांतिकारी निर्णय हेतु अभिनंदन! https://t.co/5rMVEslBMk
जवानों का हवाई अभ्यास, पैराशूट के सहारे जंप का देखें वीडियो
संविदा के आधार पर होगी भर्ती: मुख्यमंत्री चौहान ने युवाओं से आह्वान किया कि वे देश सेवा के लिए आगे आए. परीक्षा दें, सफल हों और देश की सीमाओं की सुरक्षा करें. अपने जीवन को सफल और सार्थक करें. ऐसे जवान जो अग्निपथ योजना में सेना में भर्ती होकर चार साल सेवा दे चुके होंगे, उनको अग्निवीर कहा जाएगा. ज्ञात हो कि देश की थल सेना, नौ सेना व वायु सेना में सैनिकों की भर्ती के लिए अग्निपथ नामक योजना की शुरूआत की गई है. इस योजना में सैनिकों की भर्ती चार साल के लिए संविदा के आधार पर होगी.
- आईएएनएस