आगर-मालवा । रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. मामले में आरोपी 10 हजार रुपए की इनामी एक 'कलयुगी मामा' को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है. 28 साल के इस युवक पर अपनी ही नाबालिग भांजी को भगाकर उससे शादी करने का आरोप है. आगर-मालवा के ग्राम परसुखेडी के रहने वाले इस युवक ने अपनी सगी नाबालिग भांजी से मंदिर में शादी की थी. इसके बाद उसे राजस्थान लेकर चला गया और कई बार भांजी के साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस ने रखा था 10 हजार का इनाम
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मामा के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि नाबालिग को तलाशने और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था. आरोपी की तलाश में MP पुलिस राजस्थान पहुंची और राजस्थान पुलिस की मदद से दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
शिकायत के बाद हुआ खुलासा : 15 वर्षीय नाबालिग लड़की कुछ दिन पहले बिना बताए घर से चली गई थी. जिसके बाद उसके पिता ने आगर कोतवाली थाने पर इसकी शिकायत दर्ज करवाई और परसुखेड़ी निवासी अपने साले पर शंका जताई थी. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला की आरोपी राजस्थान के भवानीमंडी में है. जिसके बाद दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने 48 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग के बयान के आधार पर प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
2 माह से चल रहा था प्रेम प्रसंग : नाबालिक ने पुलिस को बताया कि पिछले 2 माह से दोनो के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपी उसे शादी का झांसा देकर साथ ले गया और मंदिर में शादी करने के बाद शारीरिक संबंध बनाए. कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण, रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है.