ETV Bharat / city

राजधानी भोपाल के बैरसिया में दर्दनाक हादसा,  6 साल के मासूम की मौत - Accident in Bhopal

राजधानी भोपाल के बैरसिया में एक दर्दनाक हादसा हो गया । जहां खेत पर खेल रहे 6 साल के मासूम को कार ड्राइवर ने कार रिवर्स करते समय कुचल दिया जिससे मासूम की दर्दनाक मौत हो गई।

Unfortunate death
मासूम की दर्दनाक मौत
author img

By

Published : May 18, 2021, 1:15 PM IST

भोपाल।जिले के बैरसिया इलाके में एक दर्दनाक हादसे में मासूम की मौत हो गई। दरअसल मजदूर मिठू बंजारा ने कुएं को खोदने का काम लिया था और कुआ खोदने के दौरान उसी स्थान पर उसका बेटा अरविंद खेल रहा था । वहां एक ड्राइवर कहीं जाने के लिए निकला और वाहन को रिवर्स किया इस दौरान वहां खेल रहा अरविंद गाड़ी की चपेट में आ गया । अरविंद को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया...फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है

ड्राइवर की लापरवाही

मामले में ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है...जब ड्राइवर ने गाड़ी रिवर्स की तो उसने आस पास देखना मुनासिब नहीं समझा ...चीख पुकार सुनकर कार चला रहे व्यक्ति ने गाड़ी रोकी , तो देखा कि मासूम खून से लथपथ हालत में तड़प रहा है । इसके बाद खेत पर मौजूद लोग मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे । जहां कुछ देर तक चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया ।

चंद पैसों के लिए कुआ खोद रहा था मजदूर

बैरसिया पुलिस के मुताबिक नज़ीराबाद इलाके के बरखेड़ी खुर्द गांव में रहने वाला मिठू बंजारा मजदूरी करता है। उसने बैरसिया के ललरिया गांव के आसिफ से कुआ खोदने का काम लिया था। जिसके बाद रविवार को वह अपने 6 साल के बेटे अरविंद, भाई और पत्नी के साथ कुएं की खुदाई के लिए आयाा था और मौके पर उसका बेटा खेल रहा था । तभी खेत पर मौजूद लापरवाह ड्राइवर रिवर्स लेते हुए कहीं जाने लगा । गाड़ी रिवर्स लेते समय उसने देखा तक नहीं और मासूम को रौंद दिया ।

भोपाल।जिले के बैरसिया इलाके में एक दर्दनाक हादसे में मासूम की मौत हो गई। दरअसल मजदूर मिठू बंजारा ने कुएं को खोदने का काम लिया था और कुआ खोदने के दौरान उसी स्थान पर उसका बेटा अरविंद खेल रहा था । वहां एक ड्राइवर कहीं जाने के लिए निकला और वाहन को रिवर्स किया इस दौरान वहां खेल रहा अरविंद गाड़ी की चपेट में आ गया । अरविंद को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया...फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है

ड्राइवर की लापरवाही

मामले में ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है...जब ड्राइवर ने गाड़ी रिवर्स की तो उसने आस पास देखना मुनासिब नहीं समझा ...चीख पुकार सुनकर कार चला रहे व्यक्ति ने गाड़ी रोकी , तो देखा कि मासूम खून से लथपथ हालत में तड़प रहा है । इसके बाद खेत पर मौजूद लोग मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे । जहां कुछ देर तक चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया ।

चंद पैसों के लिए कुआ खोद रहा था मजदूर

बैरसिया पुलिस के मुताबिक नज़ीराबाद इलाके के बरखेड़ी खुर्द गांव में रहने वाला मिठू बंजारा मजदूरी करता है। उसने बैरसिया के ललरिया गांव के आसिफ से कुआ खोदने का काम लिया था। जिसके बाद रविवार को वह अपने 6 साल के बेटे अरविंद, भाई और पत्नी के साथ कुएं की खुदाई के लिए आयाा था और मौके पर उसका बेटा खेल रहा था । तभी खेत पर मौजूद लापरवाह ड्राइवर रिवर्स लेते हुए कहीं जाने लगा । गाड़ी रिवर्स लेते समय उसने देखा तक नहीं और मासूम को रौंद दिया ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.