भोपाल। 9 जून से 12वीं की बची हुई परीक्षाएं होने वाली हैं, जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मेल से ज्ञापन भेजा है. ABVP ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी टाइम टेबल को लेकर छात्रों के अभिभावकों के मन में बनी संशय की स्थिति का जिक्र किया है.
ABVP के प्रदेश मंत्री निलेश सोलंकी ने बताया कि 12वीं की बची हुई परीक्षाओं का टाइम टेबल तो घोषित हो गया है, लेकिन टाइम टेबल के अनुसार परीक्षाओं के संबंध में अभी तक कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं हुआ है. परीक्षा केंद्र के विषय में स्थिति स्पष्ट नहीं है और न ही छात्रों की सुरक्षा संबंधी योजनाओं को लेकर कोई नीति स्पष्ट की गई है. विद्यार्थी परिषद का कहना है वर्तमान स्थिति को देखकर छात्रों और अभिभावकों के मन में संशय की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में सरकार को जल्द ही इन परीक्षाओं को लेकर दिशा निर्देश जारी कर देने चाहिए.
विद्यार्थी परिषद का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान जो छात्र जहां उपस्थित हैं, वहीं उन विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाना चाहिए, ताकि छात्रों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. साथ ही सभी विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए परीक्षा केंद्र पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था सरकार द्वारा दी जानी चाहिए.