पूणे। महाराष्ट्र स्थित पुणे में रहने वाले एक 16 साल के लड़के ने चांद की शानदार फोटो क्लिक की है, हर क्लिक में चांद के अलग-अलग एंगल दिख रहे हैं, ऐसे 50,000 फोटो खींचकर यह लड़का पूरी दुनिया में फेमस हो गया है. (Moon Unique Images)
चांद और चांद की तस्वीरें हमेशा चर्चा का विषय रहते हैं. महाराष्ट्र स्थित पुणे के एक 16 साल के लड़के ने ऐसा कमाल कर दिया कि वह दुनिया भर में चर्चित हो गया... इस लड़के में चांद की 50 हजार से ज्यादा तस्वीरें खींचकर दुनिया को अद्भुत नजारा दिखाया.
बता दें कि पुणे में रहने वाले प्रथमेश जाजू ने चांद की 50 हजार से ज्यादा तस्वीरें खींची हैं. चांद की तस्वीरें खींचने के बाद प्रथमेश ने उसे कम्पाइल कर 3डी बनाई इमेज बनाई, जिसने सबको चौंका दिया.
प्रथमेश ने यह तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. प्रथमेश जाजू खुद को एक शौकिया खगोलशास्त्री और खगोल फोटोग्राफर कहते हैं.
प्रथमेश जाजू का कहना है कि तीन मई की रात को ये तस्वीरें उन्होंने कैप्चर की हैं, इन तस्वीरों को कैप्चर करने के लिए करीब चार घंटे का वक्त लगा. इसके बाद इसे प्रोसेस करने में 38-40 घंटे लग गए.
प्रथमेश जाजू ने कहा कि पचास हजार तस्वीरों को उन्होंने इसलिए खींची, क्योंकि उन्हें चांद की सबसे अच्छी तस्वीर उतारनी थी. खींची गई तस्वीरों का डेटा 186 गीगाबाइट से भी अधिक है.