ETV Bharat / city

सफेद नहीं 'रंगीन' हैं चंदा मामा, देखें अद्भुत तस्वीरें - Pune boy captures images of Moon by processing images viral

फोटोग्राफी करने का शौक कई लोगों में होता है. लेकिन एक 16 साल के लड़के ने कुछ ऐसा कमाल दिखाया, कि वह एक क्लिक में पूरी दुनिया में फेमस हो गया. (Moon Unique Images)

Moon photography
चांद की तस्वीर नंबर
author img

By

Published : May 20, 2021, 12:39 PM IST

Updated : May 20, 2021, 5:34 PM IST

पूणे। महाराष्ट्र स्थित पुणे में रहने वाले एक 16 साल के लड़के ने चांद की शानदार फोटो क्लिक की है, हर क्लिक में चांद के अलग-अलग एंगल दिख रहे हैं, ऐसे 50,000 फोटो खींचकर यह लड़का पूरी दुनिया में फेमस हो गया है. (Moon Unique Images)

Moon photography
चांद की तस्वीर नंबर-1

चांद और चांद की तस्वीरें हमेशा चर्चा का विषय रहते हैं. महाराष्ट्र स्थित पुणे के एक 16 साल के लड़के ने ऐसा कमाल कर दिया कि वह दुनिया भर में चर्चित हो गया... इस लड़के में चांद की 50 हजार से ज्यादा तस्वीरें खींचकर दुनिया को अद्भुत नजारा दिखाया.

Moon photography
चांद की तस्वीर नंबर-2

बता दें कि पुणे में रहने वाले प्रथमेश जाजू ने चांद की 50 हजार से ज्यादा तस्वीरें खींची हैं. चांद की तस्वीरें खींचने के बाद प्रथमेश ने उसे कम्पाइल कर 3डी बनाई इमेज बनाई, जिसने सबको चौंका दिया.

Moon photography
चांद की तस्वीर नंबर-3

प्रथमेश ने यह तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. प्रथमेश जाजू खुद को एक शौकिया खगोलशास्त्री और खगोल फोटोग्राफर कहते हैं.

Moon photography
चांद की तस्वीर नंबर-4

प्रथमेश जाजू का कहना है कि तीन मई की रात को ये तस्वीरें उन्होंने कैप्चर की हैं, इन तस्वीरों को कैप्चर करने के लिए करीब चार घंटे का वक्त लगा. इसके बाद इसे प्रोसेस करने में 38-40 घंटे लग गए.

Moon photography
16 साल के लड़के ने खींची तस्वीर

प्रथमेश जाजू ने कहा कि पचास हजार तस्वीरों को उन्होंने इसलिए खींची, क्योंकि उन्हें चांद की सबसे अच्छी तस्वीर उतारनी थी. खींची गई तस्वीरों का डेटा 186 गीगाबाइट से भी अधिक है.

Moon photography
50,000 फोटो तस्वीर लेता युवक

पूणे। महाराष्ट्र स्थित पुणे में रहने वाले एक 16 साल के लड़के ने चांद की शानदार फोटो क्लिक की है, हर क्लिक में चांद के अलग-अलग एंगल दिख रहे हैं, ऐसे 50,000 फोटो खींचकर यह लड़का पूरी दुनिया में फेमस हो गया है. (Moon Unique Images)

Moon photography
चांद की तस्वीर नंबर-1

चांद और चांद की तस्वीरें हमेशा चर्चा का विषय रहते हैं. महाराष्ट्र स्थित पुणे के एक 16 साल के लड़के ने ऐसा कमाल कर दिया कि वह दुनिया भर में चर्चित हो गया... इस लड़के में चांद की 50 हजार से ज्यादा तस्वीरें खींचकर दुनिया को अद्भुत नजारा दिखाया.

Moon photography
चांद की तस्वीर नंबर-2

बता दें कि पुणे में रहने वाले प्रथमेश जाजू ने चांद की 50 हजार से ज्यादा तस्वीरें खींची हैं. चांद की तस्वीरें खींचने के बाद प्रथमेश ने उसे कम्पाइल कर 3डी बनाई इमेज बनाई, जिसने सबको चौंका दिया.

Moon photography
चांद की तस्वीर नंबर-3

प्रथमेश ने यह तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. प्रथमेश जाजू खुद को एक शौकिया खगोलशास्त्री और खगोल फोटोग्राफर कहते हैं.

Moon photography
चांद की तस्वीर नंबर-4

प्रथमेश जाजू का कहना है कि तीन मई की रात को ये तस्वीरें उन्होंने कैप्चर की हैं, इन तस्वीरों को कैप्चर करने के लिए करीब चार घंटे का वक्त लगा. इसके बाद इसे प्रोसेस करने में 38-40 घंटे लग गए.

Moon photography
16 साल के लड़के ने खींची तस्वीर

प्रथमेश जाजू ने कहा कि पचास हजार तस्वीरों को उन्होंने इसलिए खींची, क्योंकि उन्हें चांद की सबसे अच्छी तस्वीर उतारनी थी. खींची गई तस्वीरों का डेटा 186 गीगाबाइट से भी अधिक है.

Moon photography
50,000 फोटो तस्वीर लेता युवक
Last Updated : May 20, 2021, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.