ETV Bharat / city

भोपाल में मिले कोरोना के 99 नए मरीज, इब्राहिमगंज बना नया हॉटस्पॉट - भोपाल में तेजी से फेल रहा कोरोना

भोपाल में शनिवार देर रात आई मेडिकल रिपोर्ट में कोरोना के 99 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद अब भोपाल में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3 हजार 502 हो गई है. जबकि 121 मरीजों की मौत हो गई है. शहर का इब्राहिमगंज नया हॉटस्पॉट बनकर उभरा है. जहां से लगातार मरीज मिल रहे हैं.

bhopal news
भोपाल न्यूज
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 2:21 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. शनिवार देर रात आई मेडिकल रिपोर्ट में 99 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक साथ 99 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन सकते में है क्योंकि इससे पहले तक इतनी संख्या में एक साथ पॉजिटिव मरीज कभी भी सामने नहीं आए थे.

शनिवार को कुल 1 हजार 472 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 99 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा 1 हजार 341 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शहर में अब कोरोना मरीजों की संख्या 3 हजार 502 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार तक शहर में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 121 हो गई है. वही शनिवार को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे कोरोना के 33 मरीज ठीक भी हुए हैं. अब तक शहर में कुल 2 हजार 642 लोग कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.

इब्राहिमगंज बना नया हॉटस्पॉट

भोपाल शहर के कई नए क्षेत्र संक्रमण का शिकार हो रहे हैं, शहर के इब्राहिमगंज के बाद अरेरा कॉलोनी जैसे पॉश एरिया में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शहर में साकेत नगर, शाहजहानाबाद, अशोका गार्डन, ऐशबाग और कोलार क्षेत्र में भी पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा बैरसिया क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कोरोना मरीज मिल रहे हैं.

अनलॉक के बाद आर्थिक गतिविधियों में छूट दी गई है, जिसके बाद से ही मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. 1 जुलाई से 11 जुलाई तक 500 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से संक्रमण रोकने के लिए कई तरह के नवाचार किए जा रहे हैं इसके बावजूद भी बढ़ते संक्रमण ने सरकार की चिंताएं भी बढ़ा दी है. सरकार ने रविवार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसका भोपाल में भी कड़ाई से पालन किया जाएगा.

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. शनिवार देर रात आई मेडिकल रिपोर्ट में 99 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक साथ 99 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन सकते में है क्योंकि इससे पहले तक इतनी संख्या में एक साथ पॉजिटिव मरीज कभी भी सामने नहीं आए थे.

शनिवार को कुल 1 हजार 472 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 99 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा 1 हजार 341 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शहर में अब कोरोना मरीजों की संख्या 3 हजार 502 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार तक शहर में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 121 हो गई है. वही शनिवार को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे कोरोना के 33 मरीज ठीक भी हुए हैं. अब तक शहर में कुल 2 हजार 642 लोग कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.

इब्राहिमगंज बना नया हॉटस्पॉट

भोपाल शहर के कई नए क्षेत्र संक्रमण का शिकार हो रहे हैं, शहर के इब्राहिमगंज के बाद अरेरा कॉलोनी जैसे पॉश एरिया में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शहर में साकेत नगर, शाहजहानाबाद, अशोका गार्डन, ऐशबाग और कोलार क्षेत्र में भी पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा बैरसिया क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कोरोना मरीज मिल रहे हैं.

अनलॉक के बाद आर्थिक गतिविधियों में छूट दी गई है, जिसके बाद से ही मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. 1 जुलाई से 11 जुलाई तक 500 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से संक्रमण रोकने के लिए कई तरह के नवाचार किए जा रहे हैं इसके बावजूद भी बढ़ते संक्रमण ने सरकार की चिंताएं भी बढ़ा दी है. सरकार ने रविवार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसका भोपाल में भी कड़ाई से पालन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.