ETV Bharat / city

मध्य प्रदेश में बारिश और बिजली गिरने से अब तक 69 की मौत, 1171 ग्राम प्रभावित - रीवा

मध्य प्रदेश में मॉनसून के इस सीजन में अब तक बिजली गिरने से 58 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं बारिश के कारण 11 लोगों की मौत हुई है. शिवपुरी और श्योपुर में 22 गांव फिलहाल बाढ़ से घिरे हैं.

69 killed in rain and thunder lightning in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश में बारिश और बिजली गिरने से अब तक 69 की मौत
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 1:32 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश (rain) का कहर जारी है. एक तरफ जहां संपत्ति को नुकसान हो रहा है, वहीं जनहानि भी हो रही है. इस बार अब तक बारिश और बिजली गिरने (thunder lightning) से 69 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 24 लोग घायल हुए हैं. राज्य के राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने बताया है कि शिवपुरी और श्योपुर में 22 गांव फिलहाल बाढ़ से घिरे हैं. सोमवार को 11 लोगों को एयर फोर्स ने सुरक्षित निकाला. एसडीईआरएफ (SDERF) की 70 टीमें और तीन एनडीईआरएफ (NDERF) की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं.

Airforce airlifted 11 people
एयर फोर्स ने 11 लोगों को एयर लिफ्ट किया


मॉनसून सीजन में अब तक बिजली गिरने से 58 लोगों की गई जान
मंत्री गोविंद राजपूत बताया कि प्रदेश में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से अब तक शिवपुरी(Shivpuri), श्योपुर(Sheopur) , दतिया(Datia), ग्वालियर(Gwalior), भिंड(Bhind) और रीवा(Rewa) में लगभग 1171 ग्राम प्रभावित हुए हैं, जबकि इस मॉनसून सीजन में अब तक कुल 11 लोगों की मौत हुई है. वहीं इस मानसून सीजन में अब तक बिजली गिरने से 58 लोगों की जानें गई हैं, जबकि 24 लोग घायल हुए हैं.

राजस्व मंत्री ने बताया कि अब तक कुल 174 पशु हानि हुई है, जबकि इस मानसून सीजन में 32 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, वहीं आंशिक रूप से 840 मकानों को नुकसान हुआ है. सरकार क्षति का आकलन कर हर सम्भव मदद कर रही है. राजस्व मंत्री राजपूत ने कहा है कि अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है, सरकार उनकी चिंता कर रही है. राहत शिविरों और भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दे दिये गये हैं.

huge water
पानी का सैलाब


नदी-नाले उफान पर, निचली बस्तियों में भरा पानी
ज्ञात हो कि राज्य के कई हिस्सों में बीते एक सप्ताह में जोरदार बारिश हुई है, जिसके चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, निचली बस्तियों में पानी भर गया है तो आवागमन के रास्ते बंद हो गए हैं. कई स्थानों पर पुल-पुलियों तक के क्षतिग्रस्त होने की सूचनाएं आ रही है. वहीं जिन इलाकों में पानी भरा हुआ है वहां लेागों केा जान बचाने के लिए घरों की छतों पर चढ़ना पड़ा है. बारिश ने जनजीवन को भी बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. राहत और बचाव के कार्य चल रहे हैं. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.

--आईएएनएस

भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश (rain) का कहर जारी है. एक तरफ जहां संपत्ति को नुकसान हो रहा है, वहीं जनहानि भी हो रही है. इस बार अब तक बारिश और बिजली गिरने (thunder lightning) से 69 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 24 लोग घायल हुए हैं. राज्य के राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने बताया है कि शिवपुरी और श्योपुर में 22 गांव फिलहाल बाढ़ से घिरे हैं. सोमवार को 11 लोगों को एयर फोर्स ने सुरक्षित निकाला. एसडीईआरएफ (SDERF) की 70 टीमें और तीन एनडीईआरएफ (NDERF) की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं.

Airforce airlifted 11 people
एयर फोर्स ने 11 लोगों को एयर लिफ्ट किया


मॉनसून सीजन में अब तक बिजली गिरने से 58 लोगों की गई जान
मंत्री गोविंद राजपूत बताया कि प्रदेश में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से अब तक शिवपुरी(Shivpuri), श्योपुर(Sheopur) , दतिया(Datia), ग्वालियर(Gwalior), भिंड(Bhind) और रीवा(Rewa) में लगभग 1171 ग्राम प्रभावित हुए हैं, जबकि इस मॉनसून सीजन में अब तक कुल 11 लोगों की मौत हुई है. वहीं इस मानसून सीजन में अब तक बिजली गिरने से 58 लोगों की जानें गई हैं, जबकि 24 लोग घायल हुए हैं.

राजस्व मंत्री ने बताया कि अब तक कुल 174 पशु हानि हुई है, जबकि इस मानसून सीजन में 32 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, वहीं आंशिक रूप से 840 मकानों को नुकसान हुआ है. सरकार क्षति का आकलन कर हर सम्भव मदद कर रही है. राजस्व मंत्री राजपूत ने कहा है कि अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है, सरकार उनकी चिंता कर रही है. राहत शिविरों और भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दे दिये गये हैं.

huge water
पानी का सैलाब


नदी-नाले उफान पर, निचली बस्तियों में भरा पानी
ज्ञात हो कि राज्य के कई हिस्सों में बीते एक सप्ताह में जोरदार बारिश हुई है, जिसके चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, निचली बस्तियों में पानी भर गया है तो आवागमन के रास्ते बंद हो गए हैं. कई स्थानों पर पुल-पुलियों तक के क्षतिग्रस्त होने की सूचनाएं आ रही है. वहीं जिन इलाकों में पानी भरा हुआ है वहां लेागों केा जान बचाने के लिए घरों की छतों पर चढ़ना पड़ा है. बारिश ने जनजीवन को भी बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. राहत और बचाव के कार्य चल रहे हैं. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.

--आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.