ETV Bharat / city

Children Day 2021: Ludhiana के Baalveer Pranav का कमाल, 6 साल की उम्र में Skating में बनाया World Record!

Baalveer Children Day 2021:लुधियाना( Ludhiana) के नन्हें प्रणव (Pranav) स्केटिंग (Skating) के उस्ताद हैं. 6 साल की उम्र में वे कई मेडल जीत चुके हैं. प्रणब ने आंखों पर पट्टा बांधकर (blind fold skating)16 किलोमीटर स्केटिंग नया रिकॉर्ड(World Record) बनाया है. (children day special)

skater pranav
प्रणव का कमाल
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 6:33 AM IST

Updated : Nov 13, 2021, 10:03 AM IST

लुधियाना। उम्र छह साल चार माह और स्केटिंग में तीव्र रफ्तार.कई लोग स्ट्रेट स्केटिंग करने के लिए भी बैलेंस नहीं बना पाते, लेकिन लुधियाना( Ludhiana) के इस बच्चे प्रणव चौहान ने बैकवर्ड स्केटिग का नया रिकार्ड अपने नाम किया है. (children day special )

Baalveer Children Day 2021: 6 साल की उम्र में प्रणव ने किया कमाल

6 साल के प्रणव (pranav world record in skating)ने वो कर दिखाया है जो किसी के लिए भी एक सपना होता है. प्रणब स्केटिंग करते हैं. शुरु में ये उनका शौक था, लेकिन अब जुनून बन गया है. 6 साल के प्रणव ने सराभा नगर लैय्यर वैली में आंखों पर पट्टी बांधकर 1 घंटा 16 मिनट में 16 किलोमीटर स्केटिंग कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा पेश किया है. प्रणव ने बताया कि वो 3 साल से स्केटिंग कर रहे हैं. (blind fold skating)वो लिंबो स्केटिंग करते हैं, मैराथन स्केटिंग करते हैं. वो स्टेट लेवल के साथ-साथ नेशनल लेवल पर कई मेडल जीत चुके हैं. स्केंटिंग में महारथ हासिल करने के लिए प्रणब रोजाना 2 घंटे प्रैक्टिस करते हैं.

Ludhiana के Pranav का कमाल, 6 साल की उम्र में Skating में बनाया World Record!

Baalveer Children Day 2021: 'अब विश्व रिकॉर्ड बनाएगा प्रणब'

प्रणव के पिता सुरिंदर सिंह चौहान ( Ludhiana) ने बताया कि बच्चे (blind fold skating) ने सुबह 7 बजे से सवा आठ बजे तक 16 किलोमीटर स्केटिंग की है. (pranav world record in skating) अब वे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब प्रणव गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए कोशिश कर रहा है.ब्लाइंड फोल्ड में 14 किमी तक के खिलाड़ियों के रिकॉर्ड हैं. उन सभी बच्चों की उम्र भी 6 साल से ज्यादा है. प्रणब उनसे अभी छोटा है.

Baalveer Children Day 2021: लिम्बो स्केटिंग में भी बना चुका रिकॉर्ड

प्रणव चौहान ने लिम्बो स्केटिंग में बिना रुके 29 मिनट 42 सेकेंड में 61 राउंड लगाकर इंटरनेशनल बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया था. इसके अलावा वो फर्स्ट मोरंग इंडो नेपाल ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में दो गोल्ड, स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप में 200 मीटर और 400 मीटर में 2 गोल्ड, किडो किट स्पोर्ट्स अकादमी की स्पीड स्केटिंग में 200 मीटर में गोल्ड और 400 मीटर में सिल्वर, डिस्ट्रिक्ट स्केटिंग चैंपियनशिप में 200 मीटर में सिल्वर, चंडीगढ़ में 13-14 अप्रैल को हुई ऑल इंडिया रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में 300 और 500 मीटर में गोल्ड मेडल जीता चुका है. (pranav world record in skating) इसमें उन्होंने रिले रेस में बाकी खिलाड़ियों के साथ अंडर-6 में लॉन्गेस्ट रिले रेस का इंटरनेशनल बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

Baalveer Children Day 2021: बच्चों का रोल मॉडल बना प्रणब

प्रणव की सफलता को देखकर अब दूसरे बच्चों के माता पिता भी अपने बच्चों को स्केटिंग करवा रहे हैं. (blind fold skating) अमृत कौर ने बताया कि प्रणव को देखकर अब हम भी अपने बच्चों को खेलों के लिए इंस्पायर कर रहे हैं. बच्चे भी प्रणव के साथ स्केटिंग कर खुश हैं. (pranav world record in skating)वे प्रणव को अपना रोल मॉडल मानते हैं.

Baalveer Children Day 2021: प्रणव करेंगे पिता का सपना पूरा

प्रणव के पिता सुरिंदर ने कहा, "में कुछ कर दिखाने का जज्बा लेकर खेलों में आया था, लेकिन पारिवारिक कारणों के चलते कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया. अब अपने बच्चों को खिलाड़ी बनाकर अपने सपने को आकार देना चाहता हूं. (children day special)

लुधियाना। उम्र छह साल चार माह और स्केटिंग में तीव्र रफ्तार.कई लोग स्ट्रेट स्केटिंग करने के लिए भी बैलेंस नहीं बना पाते, लेकिन लुधियाना( Ludhiana) के इस बच्चे प्रणव चौहान ने बैकवर्ड स्केटिग का नया रिकार्ड अपने नाम किया है. (children day special )

Baalveer Children Day 2021: 6 साल की उम्र में प्रणव ने किया कमाल

6 साल के प्रणव (pranav world record in skating)ने वो कर दिखाया है जो किसी के लिए भी एक सपना होता है. प्रणब स्केटिंग करते हैं. शुरु में ये उनका शौक था, लेकिन अब जुनून बन गया है. 6 साल के प्रणव ने सराभा नगर लैय्यर वैली में आंखों पर पट्टी बांधकर 1 घंटा 16 मिनट में 16 किलोमीटर स्केटिंग कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा पेश किया है. प्रणव ने बताया कि वो 3 साल से स्केटिंग कर रहे हैं. (blind fold skating)वो लिंबो स्केटिंग करते हैं, मैराथन स्केटिंग करते हैं. वो स्टेट लेवल के साथ-साथ नेशनल लेवल पर कई मेडल जीत चुके हैं. स्केंटिंग में महारथ हासिल करने के लिए प्रणब रोजाना 2 घंटे प्रैक्टिस करते हैं.

Ludhiana के Pranav का कमाल, 6 साल की उम्र में Skating में बनाया World Record!

Baalveer Children Day 2021: 'अब विश्व रिकॉर्ड बनाएगा प्रणब'

प्रणव के पिता सुरिंदर सिंह चौहान ( Ludhiana) ने बताया कि बच्चे (blind fold skating) ने सुबह 7 बजे से सवा आठ बजे तक 16 किलोमीटर स्केटिंग की है. (pranav world record in skating) अब वे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब प्रणव गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए कोशिश कर रहा है.ब्लाइंड फोल्ड में 14 किमी तक के खिलाड़ियों के रिकॉर्ड हैं. उन सभी बच्चों की उम्र भी 6 साल से ज्यादा है. प्रणब उनसे अभी छोटा है.

Baalveer Children Day 2021: लिम्बो स्केटिंग में भी बना चुका रिकॉर्ड

प्रणव चौहान ने लिम्बो स्केटिंग में बिना रुके 29 मिनट 42 सेकेंड में 61 राउंड लगाकर इंटरनेशनल बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया था. इसके अलावा वो फर्स्ट मोरंग इंडो नेपाल ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में दो गोल्ड, स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप में 200 मीटर और 400 मीटर में 2 गोल्ड, किडो किट स्पोर्ट्स अकादमी की स्पीड स्केटिंग में 200 मीटर में गोल्ड और 400 मीटर में सिल्वर, डिस्ट्रिक्ट स्केटिंग चैंपियनशिप में 200 मीटर में सिल्वर, चंडीगढ़ में 13-14 अप्रैल को हुई ऑल इंडिया रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में 300 और 500 मीटर में गोल्ड मेडल जीता चुका है. (pranav world record in skating) इसमें उन्होंने रिले रेस में बाकी खिलाड़ियों के साथ अंडर-6 में लॉन्गेस्ट रिले रेस का इंटरनेशनल बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

Baalveer Children Day 2021: बच्चों का रोल मॉडल बना प्रणब

प्रणव की सफलता को देखकर अब दूसरे बच्चों के माता पिता भी अपने बच्चों को स्केटिंग करवा रहे हैं. (blind fold skating) अमृत कौर ने बताया कि प्रणव को देखकर अब हम भी अपने बच्चों को खेलों के लिए इंस्पायर कर रहे हैं. बच्चे भी प्रणव के साथ स्केटिंग कर खुश हैं. (pranav world record in skating)वे प्रणव को अपना रोल मॉडल मानते हैं.

Baalveer Children Day 2021: प्रणव करेंगे पिता का सपना पूरा

प्रणव के पिता सुरिंदर ने कहा, "में कुछ कर दिखाने का जज्बा लेकर खेलों में आया था, लेकिन पारिवारिक कारणों के चलते कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया. अब अपने बच्चों को खिलाड़ी बनाकर अपने सपने को आकार देना चाहता हूं. (children day special)

Last Updated : Nov 13, 2021, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.