भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में यूक्रेन से अभी तक 479 लोगों की सकुशल वापसी हो चुकी है. गृह विभाग को मिले आंकड़े के अनुसार, यह संख्या 454 थी परंतु इसमें 60 लोग ऐसे हैं जिनके पासपोर्ट प्रदेश के बाहर से बने हैं पर वह यहां रह रहे हैं. जो लोग अभी भी फंसे हुए हैं उनसे हमारा लगातार संपर्क बना हुआ है. ऑपरेशन गंगा सफलतापूर्वक चल रहा है. गृहमंत्री ने प्रदेश की जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि कोई ऐसा हो जो यूक्रेन में फंसा हुआ हो लेकिन उसका नाम सूची में न हो तो अविलंब गृह विभाग को उसकी सूचना दें, क्योंकि ऑपरेशन गंगा जल्दी समाप्ति की ओर है.
गौ सुरक्षा पर चर्चा को तैयार
रघु ठाकुर की पुस्तक के विमोचन में कमलनाथ व दिग्विजय सिंह को राम-लक्ष्मण की संज्ञा दी गई, इस पर गृहमंत्री ने केवल इतना कहा कि बंटाधार-2 की संज्ञा दे देते. वहीं कांग्रेस द्वारा सदन में गौ सुरक्षा का मुद्दा उठाने को लेकर उन्होंने कहा कि हम चर्चा के लिए हम तैयार हैं. लेकिन पहले कमलनाथ को इतिहास पढ़ लेना चाहिए. उनको तीसरा बेटा कहने वाली पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी (Former PM Indira Gandhi) ने करपात्री जी महाराज पर इसी गौ आंदोलन को लेकर गोलियां चलवाई थीं. जिसमें सैकड़ों साधु-संतों की मौत हो गई थी. दिग्विजय सिंह ने गोचर की भूमि को खुर्दबुर्द कर दिया था. केवल नाम मात्र के लिए गोचर छोड़ा था.
बजट सत्र के दौरान सदन में मौजूद रहें कमलनाथ, गृहमंत्री की अपील, एमपी के 421 लोग यूक्रेन से लौटे
महिला पुलिस संभालेंगी प्रदेश की ट्रैफिक व्यवस्था
भोपाल में बहुत सारे पुराने अपराधी थाने में पेशी पर पहुंचे, इस पर गृहमंत्री मिश्रा ने बताया कि निश्चित रूप से पुलिस कमिश्नर प्रणाली का असर है. इसकी शुरुआत हमने पिछले एक महीने पहले से कर दी थी और यह एक अच्छी शुरुआत है. 8 मार्च को महिला दिवस (International Womens Day) के अवसर पर पूरे प्रदेश की महिला आरक्षक ट्रैफिक व्यवस्था को संभालेंगी और ट्रैफिक के जवानों का सहयोग करेंगी. प्रदेश में एक नई शुरुआत होगी और संदेश होगा कि हमारी बेटी, हमारी बहू, हमारी महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमारे साथ खड़ी है.
प्रजातांत्रिक तरीके से सामने रखें अपनी बात
वहीं बैतूल के भीमपुर में जयस संगठन का जंगी प्रदर्शन देखने को मिला, इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विभाजनकारी बातें ना हो, हालांकि कानून अपना काम कर रहा है और कानून को कोई अपने हाथ में ना लें, बल्कि प्रजातांत्रिक तरीके से अपनी बात कहें. सरकार पूरी तरह से जनजाति वर्ग के साथ है और अगर उस वर्ग को कोई दिक्कत आती है तो हम बीच खेत में आकर उनकी दिक्कत को हल करेंगे.
(479 people of MP returned from Ukraine) (narottam mishra targets on congress)