ETV Bharat / city

नूरी खान के इस्तीफे का असर! एमपी महिला कांग्रेस में बनी 4 नई वरिष्ठ उपाध्यक्ष , नूरी खान ,कविता पांडे, रश्मि पवार, जमुना मरावी को नई जिम्मेदारी - एमपी महिला कांग्रेस फेरबदल

कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने नाराजगी के कारण कुछ दिनों पहले इस्तीफा दिया था और कुछ ही घंटों में वापस भी ले लिया . शायद इसी का असर है कि बुधवार को(mp mahila congress udpate news) महिला कांग्रेस ने नूरी खान समेत 4 महिलाओं को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया है. (4 new senior vice presidents in Mahila Congress MP)

4 new senior vice presidents mahila congress
एमपी महिला कांग्रेस में 4 नई वरिष्ठ उपाध्यक्ष
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 7:23 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों की नाराजगी को दूर करने के लिए अब महिला कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष के बाद चार नए वरिष्ठ उपाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की जनरल सेक्रेटरी और मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रभारी ओरिका मेहरोत्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस में नूरी खान, कविता पांडे ,रश्मि पवार और जमुना मरावी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.(4 new senior vice presidents in Mahila Congress MP) इन चारों महिलाओं को चार जोनों का अलग-अलग जिम्मा दिया गया है. नूरी खान मालवा -निमाड़, कविता पांडे- बघेलखंड, रश्मि पवार ग्वालियर-चम्बल और जमुना मरावी महाकौशल जोन की प्रभारी होंगी.

धरना प्रदर्शन से नहीं चलेगा काम, जमीनी स्तर पर करना होगा काम

धरना प्रदर्शन से नहीं चलेगा काम, जमीनी स्तर पर करना होगा काम

मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रभारी ओरिका मेहरोत्रा ने बताया कि महिला कांग्रेस की पदाधिकारी केवल धरना प्रदर्शन तक सीमित ना रहें, बल्कि जमीनी स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करें .मेहरोत्रा ने कहा कि महिला कांग्रेस ने 'सच्चाई आपके द्वार' बुकलेट बनाई थी, जिसके जरिए हम देशभर में अच्छे दिन के वादे के बाद की हकीकत जनता के बीच ले जाएंगे. महिला अत्याचार, महंगाई और बेरोजगारी के मामले में नुक्क्ड़ नाटक ,नुक्कड़ सभाओं और चाय पर चर्चा के जरिए महिलाओं को बताएंगे. प्रियंका गांधी के नारे 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' को आत्मसात करते हुए यह महिलाएं कुछ भी करने को तैयार हैं.

26 जनवरी तक निपटाएं पेंडिंग काम

ओरिका मेहरोत्रा ने कहा कि महिला पदाधिकारियों को 26 जनवरी तक का समय (mp mahila congress udpate news) दिया गया है. 26 जनवरी तक यह सभी अपने पेंडिंग काम निपटा लें. जिलों में महिला कांग्रेस की क्या स्थिति है, वहां पर अध्यक्षों की नियुक्ति हुई है या नहीं ,यह सारी रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाए.मेहरोत्रा ने कहा कि कलेक्टिव टीमवर्क के तौर पर सभी को जिम्मेदारी दी गई है. इसका परिणाम जल्दी सामने आएगा.

CDS Bipin Rawat : यूं ही नहीं बनाया गया था देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस

नूरी खान के इस्तीफे से मची थी हलचल

महिला कांग्रेस की प्रवक्ता रही नूरी खान द्वारा पिछले दिनों इस्तीफे की पेशकश करने और फिर इस्तीफा वापस लेने के मामले के बाद उपजे असंतोष की भरपाई करने के लिए पीसीसी कार्यालय में महिला कांग्रेस की बैठक हुई. बैठक शाम 4 बजे तक चली. बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की जनरल सेक्रेटरी और मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रभारी ओरिका मेहरोत्रा विशेष रूप से दिल्ली से भोपाल पहुंची .बैठक के दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जायसवाल भी मौजूद रहीं.

कांग्रेस मेरे खून में शामिल है, पदों से त्यागपत्र दे रही थी, विचारधारा से नहीं-नूरी खान

कांग्रेस मेरे खून में शामिल है, पदों से त्यागपत्र दे रही थी, विचारधारा से नहीं-नूरी खान

कुछ दिनों पहले इस्तीफे से हलचल मचाने वाली नूरी खान पर मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष बन गई हैं. नूरी खान ने अब कहा है कि कांग्रेस मेरे खून में शामिल है. मैं पदों से त्यागपत्र दे रही थी, विचारधारा से नहीं. ईटीवी भारत से (mp noori khan mahila congress)खास बातचीत में नूरी खान ने कहा कि नई जिम्मेदारी मिलने के बाद अब नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे. मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनाएंगे.

मध्य प्रदेश में महिलाओं को मिलेंगे टिकट

नूरी खान ने कहा कि महिला कांग्रेस अब मध्य प्रदेश के सभी जोनों में पूरी ताकत के साथ उतरेगी. हम सीएम शिवराज सिंह चौहान से पूछेंगे कि आप खुद को मामा कहते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में हर रोज महिलाओं की अस्मत लूटी जा रही है. नूरी खान ने कहा कि कांग्रेसी ही है, जिसने लोकसभा और राज्यसभा के पटल पर 33 फ़ीसदी आरक्षण की बात कही थी .

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों की नाराजगी को दूर करने के लिए अब महिला कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष के बाद चार नए वरिष्ठ उपाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की जनरल सेक्रेटरी और मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रभारी ओरिका मेहरोत्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस में नूरी खान, कविता पांडे ,रश्मि पवार और जमुना मरावी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.(4 new senior vice presidents in Mahila Congress MP) इन चारों महिलाओं को चार जोनों का अलग-अलग जिम्मा दिया गया है. नूरी खान मालवा -निमाड़, कविता पांडे- बघेलखंड, रश्मि पवार ग्वालियर-चम्बल और जमुना मरावी महाकौशल जोन की प्रभारी होंगी.

धरना प्रदर्शन से नहीं चलेगा काम, जमीनी स्तर पर करना होगा काम

धरना प्रदर्शन से नहीं चलेगा काम, जमीनी स्तर पर करना होगा काम

मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रभारी ओरिका मेहरोत्रा ने बताया कि महिला कांग्रेस की पदाधिकारी केवल धरना प्रदर्शन तक सीमित ना रहें, बल्कि जमीनी स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करें .मेहरोत्रा ने कहा कि महिला कांग्रेस ने 'सच्चाई आपके द्वार' बुकलेट बनाई थी, जिसके जरिए हम देशभर में अच्छे दिन के वादे के बाद की हकीकत जनता के बीच ले जाएंगे. महिला अत्याचार, महंगाई और बेरोजगारी के मामले में नुक्क्ड़ नाटक ,नुक्कड़ सभाओं और चाय पर चर्चा के जरिए महिलाओं को बताएंगे. प्रियंका गांधी के नारे 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' को आत्मसात करते हुए यह महिलाएं कुछ भी करने को तैयार हैं.

26 जनवरी तक निपटाएं पेंडिंग काम

ओरिका मेहरोत्रा ने कहा कि महिला पदाधिकारियों को 26 जनवरी तक का समय (mp mahila congress udpate news) दिया गया है. 26 जनवरी तक यह सभी अपने पेंडिंग काम निपटा लें. जिलों में महिला कांग्रेस की क्या स्थिति है, वहां पर अध्यक्षों की नियुक्ति हुई है या नहीं ,यह सारी रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाए.मेहरोत्रा ने कहा कि कलेक्टिव टीमवर्क के तौर पर सभी को जिम्मेदारी दी गई है. इसका परिणाम जल्दी सामने आएगा.

CDS Bipin Rawat : यूं ही नहीं बनाया गया था देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस

नूरी खान के इस्तीफे से मची थी हलचल

महिला कांग्रेस की प्रवक्ता रही नूरी खान द्वारा पिछले दिनों इस्तीफे की पेशकश करने और फिर इस्तीफा वापस लेने के मामले के बाद उपजे असंतोष की भरपाई करने के लिए पीसीसी कार्यालय में महिला कांग्रेस की बैठक हुई. बैठक शाम 4 बजे तक चली. बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की जनरल सेक्रेटरी और मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रभारी ओरिका मेहरोत्रा विशेष रूप से दिल्ली से भोपाल पहुंची .बैठक के दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जायसवाल भी मौजूद रहीं.

कांग्रेस मेरे खून में शामिल है, पदों से त्यागपत्र दे रही थी, विचारधारा से नहीं-नूरी खान

कांग्रेस मेरे खून में शामिल है, पदों से त्यागपत्र दे रही थी, विचारधारा से नहीं-नूरी खान

कुछ दिनों पहले इस्तीफे से हलचल मचाने वाली नूरी खान पर मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष बन गई हैं. नूरी खान ने अब कहा है कि कांग्रेस मेरे खून में शामिल है. मैं पदों से त्यागपत्र दे रही थी, विचारधारा से नहीं. ईटीवी भारत से (mp noori khan mahila congress)खास बातचीत में नूरी खान ने कहा कि नई जिम्मेदारी मिलने के बाद अब नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे. मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनाएंगे.

मध्य प्रदेश में महिलाओं को मिलेंगे टिकट

नूरी खान ने कहा कि महिला कांग्रेस अब मध्य प्रदेश के सभी जोनों में पूरी ताकत के साथ उतरेगी. हम सीएम शिवराज सिंह चौहान से पूछेंगे कि आप खुद को मामा कहते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में हर रोज महिलाओं की अस्मत लूटी जा रही है. नूरी खान ने कहा कि कांग्रेसी ही है, जिसने लोकसभा और राज्यसभा के पटल पर 33 फ़ीसदी आरक्षण की बात कही थी .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.