भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के बीच अगले चौबीस घंटों के दौरान 27 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसका सबसे अधिक असर महाकौशल क्षेत्र में देखने को मिल सकता है, जहां कई स्थानों पर अति वर्षा की संभावना है.
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश में मानसूनी ट्रफ लाइन के गुजरने से महाकौशल अंचल के जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला के अलावा रायसेन, विदिशा, बुरहानुपर, हरदा और बैतूल जिले में कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं 19 अगस्त से बंगाल की खाडी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे अच्छी बारिश होने का अनुमान है.