औरैया/भोपाल: मध्य प्रदेश से हरियाणा जा रहे श्रमिकों से भरे ट्रक में डीसीएम ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रक में सवार 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. भिड़ंत होती देख आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को अजीतमल सीएचसी में भर्ती कराया.
गुरुवार की दोपहर अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर श्रमिकों से भरे ट्रक में तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रक सवार 19 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही अजीतमल सीओ कमलेश नारायण पांडेय भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और राहगीरों की मदद से घायलों को अजीतमल सीएचसी में भर्ती कराया. यहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रेफर कर दिया गया.
बीते 16 मई को औरैया में हाईवे पर प्रवासी मजदूरों से भरे ट्रक में डीसीएम ने टक्कर मारी थी, जिससे मौके पर 25 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी थी. इसके बाद भी जिला प्रशासन नहीं चेता, जिससे जनपद में एक और बड़ा हादसा हो गया.