भोपाल। भोपाल में एक बार फिर महिला हॉकी खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा है. यहां 6 मई से 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल चैंपियनशिप 2022 का शुभारंभ हुआ. इसमें देश भर से 27 टीमें भाग ले रही हैं. 17 मई तक चलने वाले इस हॉकी टूर्नामेंट में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी आये हैं. इस दौरान कुल 41 मैच खेले जा रहे हैं और चैंपियनशिप का फाइन मैच 17 मई को होगा.
टूर्नामेंट के छठे दिन इन टीमों का रहा दबदबा: भोपाल में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेली जा रही 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल चैंपियनशिप 2022 के छठे दिन पांच मैच खेले गए. पहले मैच में चंडीगढ़ की टीम ने बिहार को 6-2 के अंतर से पराजित किया. दूसरे मैच में असम ने 8-0 से बंगाल पर आसान जीत दर्ज की. तीसरा मैच छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा के बीच खेला गया, जिसमें छत्तीसगढ़ ने 7-1 से जीत हासिल की. शाम को खेले गए पहले मैच में राजस्थान ने उत्तराखंड को 3-1 से और दूसरे मैच में आंध्र प्रदेश ने 16 गोल कर पुडुचेरी के विरुद्ध जीत हासिल की. पुडुचेरी की लड़कियां कोई भी गोल नहीं कर सकीं. इसके पहले ओडिशा वुमन हॉकी टीम ने केरल को 11-0 से हराया. ओडिशा की टीम ने 6 फील्ड गोल और 2 पेनाल्टी कॉर्नर की मदद से ये जीत हासिल की है. हिमाचल ने तेलंगाना को 7 फील्ड गोल और 1 पेनाल्टी कॉर्नर की मदद से 8-0 से पराजित किया.
आज होने वाले मुकाबले: 12 मई यानी गुरुवार को चार मैच खेले जा रहे हैं. पहला मैच कर्नाटक और अंडमान एंड निकोबार के बीच हो रहा है, दूसरा तमिलनाडु और अरुणाचल के मध्य, तीसरा उत्तर प्रदेश और गुजरात तथा चौथा मैच दिल्ली और गोवा के बीच खेला जाएगा.