ETV Bharat / city

सीएम शिवराज सिंह का जन्मदिन! कार्यकर्ताओं से होर्डिंग-पोस्टर न लगाने की अपील, बीजेपी पौधारोपण कर मनाएगी बर्थ-डे

05 मार्च 2022 को एमपी बीजेपी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन मनाएगी. कार्यकर्ताओं को बैनर-पोस्टर न लगाने के बजाय पौधारोपण की अपील की गई है. सीएम के जन्मदिन मनाने पर कांग्रेस मे निशाना साधते हुए कहा है कि यह हद शर्मनाक है. बीजेपी को संकल्प लेना चाहिए कि जब तक एक-एक भारतीय सकुशल वापस नहीं आ जाता, तब तक कोई आयोजन नहीं होगा.

05 march 2022 CM Shivraj Singh birthday
05 मार्च 2022 सीएम शिवराज सिंह का जन्मदिन
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 10:36 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह का जन्मदिन बीजेपी कार्यकर्ता पेड़ लगाकर मनाएंगे. दरअसल सीएम शिवराज सिंह साल भर से रोज एक पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दे रहे हैं. इसी को देखते हुए बीजेपी के कार्यकर्ता बूथ और मंडल पर जाकर वृक्ष लगाएंगे. हालांकि पेड़ लगाने को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सिंह पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि एक तरफ एमपी के बच्चे और नागरिक यूक्रेन में फंसे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ शिवराज धूमधाम से अपना जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकि बीजेपी ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर भी मंडल से लेकर बूथ स्तर तक नमो उपवन के नाम से पौधे लगाए थे.

पौधारोपण के लेकर आमने-सामने बीजेपी-कांग्रेस

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि हम सीएम शिवराज सिंह के जन्मदिन पर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लेकर पेड़ लगा रहे हैं. लेकिन कांग्रेस को उसमें भी आपत्ति है, कांग्रेस को हर अच्छे काम में आपत्ति नजर आती है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सूलजा का आरोप है कि यूक्रेन में अभी भी भारतीय फंसे हुए हैं. प्रदेश के 148 बच्चे फंसे हैं और ऐसे संकट काल में बीजेपी 5 मार्च को सीएम शिवराज का जन्मदिन मना रही है, जो कि बेहद शर्मनाक है. बीजेपी को संकल्प लेना चाहिए कि जब तक एक-एक भारतीय सकुशल वापस नहीं आ जाता, तब तक कोई आयोजन नहीं होगा.

कमलनाथ का शिवराज पर आरोप, किसान को परेशान करने के लिए सरकार ने किया पंजीयन प्रक्रिया में बदलाव

पहली बार 2005 में बने थे सीएम

सीएम शिवराज सिंह 2005 से प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. हालांकि 2018 में बीजेपी की हार के बाद उन्हें सत्ता से हटना पड़ा, लेकिन महज 15 महीने में ही वो वापस मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हो गए. शिवराज सिंह चौहान का जन्म 05 मार्च 1959 को सिहोर जिले के जैत गांव में हुआ. उनके पिता का नाम प्रेम सिंह चौहान और माता का नाम सुंदरबाई चौहान है. शिवराज सिंह चौहान महज 13 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ गए थे. साल 1975 में पहली बार मॉडल स्कूल छात्रों के संघ के अध्यक्ष बने.

भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह का जन्मदिन बीजेपी कार्यकर्ता पेड़ लगाकर मनाएंगे. दरअसल सीएम शिवराज सिंह साल भर से रोज एक पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दे रहे हैं. इसी को देखते हुए बीजेपी के कार्यकर्ता बूथ और मंडल पर जाकर वृक्ष लगाएंगे. हालांकि पेड़ लगाने को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सिंह पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि एक तरफ एमपी के बच्चे और नागरिक यूक्रेन में फंसे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ शिवराज धूमधाम से अपना जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकि बीजेपी ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर भी मंडल से लेकर बूथ स्तर तक नमो उपवन के नाम से पौधे लगाए थे.

पौधारोपण के लेकर आमने-सामने बीजेपी-कांग्रेस

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि हम सीएम शिवराज सिंह के जन्मदिन पर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लेकर पेड़ लगा रहे हैं. लेकिन कांग्रेस को उसमें भी आपत्ति है, कांग्रेस को हर अच्छे काम में आपत्ति नजर आती है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सूलजा का आरोप है कि यूक्रेन में अभी भी भारतीय फंसे हुए हैं. प्रदेश के 148 बच्चे फंसे हैं और ऐसे संकट काल में बीजेपी 5 मार्च को सीएम शिवराज का जन्मदिन मना रही है, जो कि बेहद शर्मनाक है. बीजेपी को संकल्प लेना चाहिए कि जब तक एक-एक भारतीय सकुशल वापस नहीं आ जाता, तब तक कोई आयोजन नहीं होगा.

कमलनाथ का शिवराज पर आरोप, किसान को परेशान करने के लिए सरकार ने किया पंजीयन प्रक्रिया में बदलाव

पहली बार 2005 में बने थे सीएम

सीएम शिवराज सिंह 2005 से प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. हालांकि 2018 में बीजेपी की हार के बाद उन्हें सत्ता से हटना पड़ा, लेकिन महज 15 महीने में ही वो वापस मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हो गए. शिवराज सिंह चौहान का जन्म 05 मार्च 1959 को सिहोर जिले के जैत गांव में हुआ. उनके पिता का नाम प्रेम सिंह चौहान और माता का नाम सुंदरबाई चौहान है. शिवराज सिंह चौहान महज 13 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ गए थे. साल 1975 में पहली बार मॉडल स्कूल छात्रों के संघ के अध्यक्ष बने.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.