मुंबई : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 13 पैसे लुढ़ककर 80 प्रति डॉलर (80 rupee against dollar) के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघकर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (Interbank foreign exchange market) में रुपया 79.91 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान यह 80.05 के निचले स्तर को छू गया. कारोबार के दौरान रुपये में 79.91 से 80.05 रुपये के दायरे में घटबढ़ हुई. कारोबार के अंत (Share trading) में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे की गिरावट के साथ दिन के निम्नतम स्तर 80.05 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
मंगलवार को रुपया दिन के कारोबार के निचले स्तर 80.05 से उबरकर डॉलर के मुकाबले छह पैसे की तेजी दर्शाता 79.92 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. गिरावट का कारण आयातकों की भारी डॉलर मांग और कच्चे तेल (Crude oil prices) की अधिक कीमतों का होना है. बाजार सूत्रों ने कहा कि तेल आयातक कंपनियों की भारी डॉलर मांग, कच्चे तेल की कीमतों के मजबूत होने के साथ-साथ व्यापार घाटा बढ़ने की चिंताओं के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई जो गिरावट का मुख्य कारण बना.
Share Market Update: सेंसेक्स 630 अंक उछला, निफ्टी 16,500 अंक के पार
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, जतिन त्रिवेदी (Jatin Trivedi, Research Analyst, LKP Securities) ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिन में कच्चे तेल में कुल बढ़त से ब्रेंट क्रूड एक बार फिर 105 डॉलर से ऊपर चला गया है. वहीं रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India RBI) के हस्तक्षेप की कमी की वजह से रुपया 80.00 प्रति डॉलर के आसपास मंडरा रहा है. आगे जाकर रुपया 79.75-80.25 के दायरे में रहने की संभावना है.’’ त्रिवेदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय भुगतान मोर्चे पर रिजर्व बैंक के उपायों या जिंस उत्पादों पर आयात शुल्क में बढ़ोतरी जैसे कदमों के बाद भी रुपया व्यापक रूप से गिरावट का रुख लिए हुए है.
जीएसटी की नई दरें लागू, अनाज-दाल-आटे के पैक हुए महंगे
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (India foreign exchange reserves) मार्च, 2022 के मुकाबले 27.05 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 580.25 अरब डॉलर रह गया है. दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत घटकर 106.56 अंक रह गया. इसके अलावा वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.73 प्रतिशत घटकर 105.49 डॉलर प्रति बैरल रह गया.
घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex closed) 629.91 अंक बढ़कर 55,397.53 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार (Share Market) के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने मंगलवार को 976.40 करोड़ रुपये मूल्य के (Share trading) शेयर खरीदे.
Twitter-Elon Deal: अरबपति एलन मस्क-ट्विटर अधिग्रहण मामले की सुनवाई का समय तय