नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को एम्स में निधन हो गया, अस्पताल ने की घोषणा.
सांस फूलने और बेचैनी की शिकायत के बाद जेटली को 9 अगस्त को एम्स ले जाया गया.
66 वर्षीय जेटली का कई हफ्तों से अस्पताल में चल रहा था इलाज.
एम्स ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि, हमे यह जानकारी देते हुए दुख हो रहा है, कि अरुण जेटली नहीं रहे.
अरुण जेटली 26 मई 2014 को वित्त मंत्री पद की शपथ लेते हुए अरुण जेटली 26 मई 2014 को वित्त मंत्री पद की शपथ लेते हुए अरुण जेटली 10 जुलाई 2014 को अपना पहला बजट पेश करते हुए आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन एमपीसी की 22 मार्च 2015 को बैठक में अरुण जेटली 29 फरवरी 2016 को लीप वर्ष का बजट पेश करते हुए अरुण जेटली दिल्ली में जीएसटी सम्बोधन को संबोधित करते हुए अरुण जेटली और आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन एमपीसी की 22 मार्च 2015 को बैठक में जीएसटी काउंसिल की बैठक को संबोधित करते अरुण जेटली 22 सितंबर 2016 को आयोजित जीएसटी काउंसिल की बैठक को संबोधित करते अरुण जेटली अरुण जेटली और आरबीआई के शक्तिकांत दास एमपीसी की बैठक में अरुण जेटली जीएसटी लॉन्च दिवस पर अरुण जेटली जीएसटी लॉन्च दिवस पर अरुण जेटली 1 फरवरी 2017 को बजट पेश करते हुए 22 सितंबर 2016 को आयोजित जीएसटी काउंसिल की बैठक को संबोधित करते अरुण जेटली ये भी पढ़ें - जेटली के निधन से दौड़ी देश के उद्योग जगत में शोक की लहर