मुरैना। जिले से एक युवक द्वारा फांसी लगाने का मामला सामने आया है. मामला महावीरपुरा का बताया जा रहा है. युवक ने पत्नी के मायके चले जाने पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
दरअसल, युवक की 2 साल पहले ही झारखंड के धनबाद में रहने वाली लड़की से शादी हुई थी. लेकिन कुछ महीने पहले ही उसकी पत्नि घर छोड़कर चली गई. जिससे परेशान होकर युवक ने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली. हालांकि पुलिस को युवक की लाश के पास से एक सुसाइड नोट मिला है
मामले में सीएसपी सुधीर कुशवाह ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक ने फांसी लगा ली है. जिसके पास एक सुसाइड नोट मिला है. और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला की जांच की जा रही है.