कटनी। जिले में महाराष्ट्र सरकार के विरोध में महिला मोर्चा योगी युवा वाहिनी ने प्रदर्शन किया. फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में योगी युवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष अमिता श्रीवास ने जिले में नारी सम्मान को लेकर उद्धव ठाकरे और संजय राउत का पुतला दहन किया. हाल ही में उद्धव ठाकरे और संजय राउत अभिनेत्री कंगना को अभद्र व्यवहार और अपशब्द को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
अभिनेत्री की गैर मौजूदगी में बीएमसी ने उनका मकान तोड़ा. जिसको लेकर महाराष्ट्र सरकार का काफी विरोध हो रहा है. जिसका एक उदाहरण प्रदेश के कटनी जिले में देखने को मिला जहां योगी युवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष अमिता श्रीवास के साथ वंदना दुबे, दीपा उपाध्याय, अर्पिता सिंह, ऋतु सिंह, श्रद्धा सिंह ने महाराष्ट्र सरकार का विरोध किया.