ETV Bharat / briefs

कैसा होना चाहिए आपका सांसद, जानें क्या कहती हैं महिलाएं, देखें वीडियो - शहडोल

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महिलाओं से नेताओं और सांसदों को लेकर उनकी राय जानने की कोशिश की गई. जिले की गृहणियों को कहना है कि ऐसा सांसद होना चाहिए जो महिलाओं के सुरक्षा कानून को लेकर कड़े नियम ला सके, पढ़ा-लिखा सांसद मिले जिससे संसदीय क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ सके. अपने से पहले हर तबके के जनता के बारे में सोचे.

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की राय
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 11:44 PM IST

Updated : Apr 21, 2019, 2:13 AM IST

विदिशा। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 4 चरणों में होगा जिसके लिए चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में मतदान किए जाएंगे. वहीं प्रदेश में चौथे चरण 29 अप्रैल, पांचवे चरण का चुनाव 6 मई, छठे चरण का चुनाव 12 मई और सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा. इस चुनाव में जहां पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है, और मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रही है, वहीं मतदाता भी इस बार सोच-विचार कर अपना मतदान का उपयोग कर रहे हैं.

चुनाव में महिलाओं के मतदान का भी अधिक महत्व होता है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महिलाओं से नेताओं और सांसदों को लेकर उनकी राय जानने की कोशिश की गई. विदिशा जिले की गृहणियों को कहना है कि ऐसा सांसद होना चाहिए जो महिलाओं के सुरक्षा कानून को लेकर कड़े नियम ला सके, पढ़ा-लिखा सांसद मिले जिससे संसदीय क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ सके. अपने से पहले हर तबके के जनता के बारे में सोचे. वहीं नए मतदाता भी मानते है कि शहर का सांसद ऐसा होना चाहिए जो देश-शहर का विकास कर सके.

vidisha, mandla, mandsaur, morena, mp
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की राय

इसी क्रम में मंडला के मतदाताओं से जब पूछा गया कि जब वे खुद सांसद होते तो क्या करते. अलग-अलग मतदाताओं का कहना था कि अगर वे सांसद होता तो जनता से सीधा संवाद कर उनके मुद्दे सुलझाते, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के लिए काम करते. मण्डला के मतदाताओं का कहना है कि अगर वे सांसद होते तो जिले में कारखाने फैक्ट्री लगा कर यहां से होने वाले पलायन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाते.

वहीं शहडोल में भी वोटिंग से पहले महिलाएं खुलकर बोलीं. पेशे से एक नर्स पूजा पटेल कहती हैं कि एक सांसद ऐसा हो जिसमें शहर और संभाग को आगे लेकर जाने की काबिलियत हो बस बातें न हो. एक हाउस वाइफ का कहना था कि महिलाओं के साथ ही सभी को साथ लेकर चले और सबके विकास की बात करने वाला सांसद होना चाहिए. हर किसी का कहना था कि इस आदिवासी अंचल में जो भी सांसद बने उसमें ये काबिलियत होनी चाहिए कि बिना किसी पक्षपात के अंचल के समस्याओं को दूर करने काम करें.

मुरैना जिले के जौरा क्षेत्र में प्रशासन एवं शिक्षा विभाग ने मिलकर एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया. जिसमें शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के 1000 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया. साथ ही रैली में आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की. इसके साथ ही मंदसौर लोकसभा सीट पर 19 मई को मतदान होगा जिसे लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि यहां 800 हिस्ट्रीशीटर लोगों के खिलाफ विभाग ने प्रकरण दर्ज किए हैं, वहीं प्रशासन ने 40 बदमाशों पर जिला बदर की कार्रवाई भी की है.

विदिशा। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 4 चरणों में होगा जिसके लिए चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में मतदान किए जाएंगे. वहीं प्रदेश में चौथे चरण 29 अप्रैल, पांचवे चरण का चुनाव 6 मई, छठे चरण का चुनाव 12 मई और सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा. इस चुनाव में जहां पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है, और मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रही है, वहीं मतदाता भी इस बार सोच-विचार कर अपना मतदान का उपयोग कर रहे हैं.

चुनाव में महिलाओं के मतदान का भी अधिक महत्व होता है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महिलाओं से नेताओं और सांसदों को लेकर उनकी राय जानने की कोशिश की गई. विदिशा जिले की गृहणियों को कहना है कि ऐसा सांसद होना चाहिए जो महिलाओं के सुरक्षा कानून को लेकर कड़े नियम ला सके, पढ़ा-लिखा सांसद मिले जिससे संसदीय क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ सके. अपने से पहले हर तबके के जनता के बारे में सोचे. वहीं नए मतदाता भी मानते है कि शहर का सांसद ऐसा होना चाहिए जो देश-शहर का विकास कर सके.

vidisha, mandla, mandsaur, morena, mp
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की राय

इसी क्रम में मंडला के मतदाताओं से जब पूछा गया कि जब वे खुद सांसद होते तो क्या करते. अलग-अलग मतदाताओं का कहना था कि अगर वे सांसद होता तो जनता से सीधा संवाद कर उनके मुद्दे सुलझाते, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के लिए काम करते. मण्डला के मतदाताओं का कहना है कि अगर वे सांसद होते तो जिले में कारखाने फैक्ट्री लगा कर यहां से होने वाले पलायन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाते.

वहीं शहडोल में भी वोटिंग से पहले महिलाएं खुलकर बोलीं. पेशे से एक नर्स पूजा पटेल कहती हैं कि एक सांसद ऐसा हो जिसमें शहर और संभाग को आगे लेकर जाने की काबिलियत हो बस बातें न हो. एक हाउस वाइफ का कहना था कि महिलाओं के साथ ही सभी को साथ लेकर चले और सबके विकास की बात करने वाला सांसद होना चाहिए. हर किसी का कहना था कि इस आदिवासी अंचल में जो भी सांसद बने उसमें ये काबिलियत होनी चाहिए कि बिना किसी पक्षपात के अंचल के समस्याओं को दूर करने काम करें.

मुरैना जिले के जौरा क्षेत्र में प्रशासन एवं शिक्षा विभाग ने मिलकर एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया. जिसमें शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के 1000 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया. साथ ही रैली में आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की. इसके साथ ही मंदसौर लोकसभा सीट पर 19 मई को मतदान होगा जिसे लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि यहां 800 हिस्ट्रीशीटर लोगों के खिलाफ विभाग ने प्रकरण दर्ज किए हैं, वहीं प्रशासन ने 40 बदमाशों पर जिला बदर की कार्रवाई भी की है.

Intro:क्या कहता है विदिशा महिला मतदाता का मत
विदिशा संसदीय क्षेत्र की महिलाओं के नब्ज टटोलने की कोशिश की क्या कहता है महिला मतदाता का मत अधिकतर महिलाएं मानती है ऐंसा सांसद होना चाहिए जो महिलाओं के सुरक्षा कानून के कड़े नियम ला सके वहीं पड़ा लिखा सांसद मिले जिससे संसदीय क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ सके ।


Body:विदिशा की रजनी नेमा ग्रहणी के सांथ व्यावसायिक महिला भी है यह घर के साँथ अपनी स्टेशनरी की दुकान चलाती हैं रजनी अपने शहर संसदीय क्षेत्र में एक ऐंसा सांसद चाहती है जो आगे बढ़कर रोजगार स्थापित कर सजे साँथ ही एक पड़ा लिखा सांसद इस शहर को मिले ताकि वो अच्छे से शहर और देश के मुद्दों को रखने में सार्थक साबित हो ।

सुनीता नेमा महिला गृहणी है सुनीता कहती है जो भी सांसद हो वो लड़कियों की सुरक्षा में जो कानून बने है उसे शक्ति से पालन करवा सके सुनीता का मानना है आज की लड़की कल की महिला है जब लड़कियों की सुरक्षा होगी तब ही महिलाओं की सुरक्षा इस देश मे हो सकती है ।



Conclusion:महिला मतदाता अर्चना पटेल ने तो अपने क्लिनिक पर मतदाता जागरूक करने के लिए एक अनोखी मुहिम छेड़ रखी है जो भी महिला मरीज आता है सबसे पहले डॉक्टर महिलाओं को मतदाता के जागरूक करती है जिस तरह दाबाओं के बारे में बताया जाता है उसे तरह मतदान के बारे में समझाया जाता है अर्चना मानती है जिस तरह का सरकार द्वारा मतदान के लिए जागरूक अभियान चलाया जाना चाहिए उस अभियान में अभी कमी है घर घर जाकर महिलाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है ।

वहीं हमने कुछ आंगनवाड़ी महिलाओं से जाना तो इनका भी यही कहना है विदिशा में जो भी सांसद मिले वो पड़ा लिखा है हम लोगो किं तरह में मतदान जागरूकता के लिए अनेको कार्य किये जा रहे हैं ।

नए मतदाता भी मानते है शहर का सांसद ऐंसा होना चाहिए जो शहर का विकास कर सके वहीं पहली बार मतदान करने पर नए मतदाताओं में काफी उत्साह नज़र आया ।
Last Updated : Apr 21, 2019, 2:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.