दमोह। 6 मई को दमोह संसदीय क्षेत्र में मतदान किया जाना है. ऐसे में ईटीवी भारत ने क्षेत्र की महिलाओं से भावी सांसद के बारे में उनकी राय जानी. महिलाओं ने कहा कि सांसद विकास को प्राथमिकता दे.
दमोह संसदीय क्षेत्र में वर्तमान में बीजेपी के कद्दावर नेता प्रहलाद पटेल सांसद है. साथ ही वे इस बार भी बीजेपी के प्रत्याशी हैं. दमोह के विभिन्न क्षेत्रों की रहने वाली महिलाओं ने मजबूत सरकार की इच्छा जताई. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को भी अहम बताया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए भयमुक्त वातावरण हो.
महिलाओं का यह भी कहना है कि उनके घरेलू जरूरतों के हिसाब से वस्तुओं के दामों पर नियंत्रण होना चाहिए. गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल सहित वस्तुओं की कीमतों पर लगाम होना आवश्यक है. वहीं कुछ महिलाओं का यह भी कहना था कि बच्चों की शिक्षा के लिए लगने वाली फीस इतनी ज्यादा होती है कि वे उसे देते-देते परेशान हो जाती हैं. ऐसे में सरकारी संस्थानों के साथ निजी संस्थानों की फीस पर भी लगाम लगनी चाहिए.