देवास। देश मे अंतिम चरण के लोकसभा मतदान 2,319 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही शुरू हो गए हैं. करीब 17 लाख मतदाता देश की हाई प्रोफाइल सीट देवास-शाजापुर लोकसभा सीट का फैसला करेंगे, जिसपर दोनों ही पार्टी का कड़ा मुकाबला है. वही युवाओं में भी मतदान को लेकर जोश देखने को मिल रहा है. देश की तकदीर व तस्वीर बदलने का जिम्मा उठाकर यह युवा एक मजबूत सरकार चाहते है.
देवास में शुरु हुआ मतदान, वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह - lok sabha election 2019
देवास में मतदान शुरु हो गए हैं. मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.
देवास में शुरु हुआ मतदान
देवास। देश मे अंतिम चरण के लोकसभा मतदान 2,319 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही शुरू हो गए हैं. करीब 17 लाख मतदाता देश की हाई प्रोफाइल सीट देवास-शाजापुर लोकसभा सीट का फैसला करेंगे, जिसपर दोनों ही पार्टी का कड़ा मुकाबला है. वही युवाओं में भी मतदान को लेकर जोश देखने को मिल रहा है. देश की तकदीर व तस्वीर बदलने का जिम्मा उठाकर यह युवा एक मजबूत सरकार चाहते है.
Intro:देवास-देवास/शाजापुर-देश मे अंतिम चरण के मतदान 2319 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है।करीब 17 लाख मतदाता फैसला करेंगे देश की हाई प्रोफाइल सीट देवास /शाजापुर लोकसभा सीट का जिसपर दोनों ही पार्टी की टक्कर का मुकाबला है।वह युवाओं में भी मतदान को लेकर जोश देखने को मिल रहा है और देश की तकदीर व तस्वीर बदलने का जिम्मा उठाकर यह युवा एक मजबूत सरकार चाहती है।
Body:देवास-देवास/शाजापुर-देश मे अंतिम चरण के मतदान 2319 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है।करीब 17 लाख मतदाता फैसला करेंगे देश की हाई प्रोफाइल सीट देवास /शाजापुर लोकसभा सीट का जिसपर दोनों ही पार्टी की टक्कर का मुकाबला है।वह युवाओं में भी मतदान को लेकर जोश देखने को मिल रहा है और देश की तकदीर व तस्वीर बदलने का जिम्मा उठाकर यह युवा एक मजबूत सरकार चाहती है।
Conclusion:देवास-देवास/शाजापुर-देश मे अंतिम चरण के मतदान 2319 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है।करीब 17 लाख मतदाता फैसला करेंगे देश की हाई प्रोफाइल सीट देवास /शाजापुर लोकसभा सीट का जिसपर दोनों ही पार्टी की टक्कर का मुकाबला है।वह युवाओं में भी मतदान को लेकर जोश देखने को मिल रहा है और देश की तकदीर व तस्वीर बदलने का जिम्मा उठाकर यह युवा एक मजबूत सरकार चाहती है।
Body:देवास-देवास/शाजापुर-देश मे अंतिम चरण के मतदान 2319 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है।करीब 17 लाख मतदाता फैसला करेंगे देश की हाई प्रोफाइल सीट देवास /शाजापुर लोकसभा सीट का जिसपर दोनों ही पार्टी की टक्कर का मुकाबला है।वह युवाओं में भी मतदान को लेकर जोश देखने को मिल रहा है और देश की तकदीर व तस्वीर बदलने का जिम्मा उठाकर यह युवा एक मजबूत सरकार चाहती है।
Conclusion:देवास-देवास/शाजापुर-देश मे अंतिम चरण के मतदान 2319 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है।करीब 17 लाख मतदाता फैसला करेंगे देश की हाई प्रोफाइल सीट देवास /शाजापुर लोकसभा सीट का जिसपर दोनों ही पार्टी की टक्कर का मुकाबला है।वह युवाओं में भी मतदान को लेकर जोश देखने को मिल रहा है और देश की तकदीर व तस्वीर बदलने का जिम्मा उठाकर यह युवा एक मजबूत सरकार चाहती है।