ETV Bharat / briefs

दमोह: 8 अप्रैल तक चलेगी मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया, 10 अप्रैल से शुरू होगा नामांकन

दमोह में जिला निर्वाचन आयोग चुनाव संबधित तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में लगा हुआ है. दमोह लोकसभा सीट को लेकर चुनाव हेतु सभी प्रक्रियाएं संपादन की जा रही हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मतदाता सूचियों के प्रकाशन की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. तो वहीं सूची में संशोधन के लिए कोई भी आपत्ति अभी तक नहीं आई है.

author img

By

Published : Apr 8, 2019, 5:25 PM IST

damoh

दमोह। जिला निर्वाचन आयोग चुनाव संबधित तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में लगा हुआ है. दमोह लोकसभा सीट को लेकर चुनाव हेतु सभी प्रक्रियाएं संपादन की जा रही हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मतदाता सूचियों के प्रकाशन की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. तो वहीं सूची में संशोधन के लिए कोई भी आपत्ति अभी तक नहीं आई है.

चुनाव तैयारियों पर जानकारी देते दमोह कलेक्टर

मतदाता सूचियों में आने वाली आपत्तियों को लेकर चुनाव आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी नाम पर आपत्ति आने पर तुरंत कार्रवाई करें. इधर मतदाता सूची में संशोधन कार्य जारी है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दमोह जिले की 4 विधानसभाओं में मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया 8 अप्रैल तक की जाएगी. मतदाता सूची में संशोधन के लिए कोई भी आपत्ति अभी तक नहीं आई है. दमोह संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभाओं में से चार विधानसभा दमोह जिले में आती है. इन चार विधानसभाओं में संसदीय चुनाव की प्रक्रिया के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सभी प्रक्रियाएं संपन्न की जा रही है.

आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठकें आयोजित की. बैठक में मतदाता सूची में विसंगति को लेकर भी चर्चा की गई. लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने विसंगति को लेकर आपत्ति दर्ज नहीं कराई है. जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 8 अप्रैल तक ही मतदाता सूची में नाम जोड़े जाएंगे. इसके बाद मतदाता सूची को प्रकाशित किया जाएंगा. वहीं दमोह में 10 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी.

दमोह। जिला निर्वाचन आयोग चुनाव संबधित तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में लगा हुआ है. दमोह लोकसभा सीट को लेकर चुनाव हेतु सभी प्रक्रियाएं संपादन की जा रही हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मतदाता सूचियों के प्रकाशन की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. तो वहीं सूची में संशोधन के लिए कोई भी आपत्ति अभी तक नहीं आई है.

चुनाव तैयारियों पर जानकारी देते दमोह कलेक्टर

मतदाता सूचियों में आने वाली आपत्तियों को लेकर चुनाव आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी नाम पर आपत्ति आने पर तुरंत कार्रवाई करें. इधर मतदाता सूची में संशोधन कार्य जारी है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दमोह जिले की 4 विधानसभाओं में मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया 8 अप्रैल तक की जाएगी. मतदाता सूची में संशोधन के लिए कोई भी आपत्ति अभी तक नहीं आई है. दमोह संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभाओं में से चार विधानसभा दमोह जिले में आती है. इन चार विधानसभाओं में संसदीय चुनाव की प्रक्रिया के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सभी प्रक्रियाएं संपन्न की जा रही है.

आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठकें आयोजित की. बैठक में मतदाता सूची में विसंगति को लेकर भी चर्चा की गई. लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने विसंगति को लेकर आपत्ति दर्ज नहीं कराई है. जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 8 अप्रैल तक ही मतदाता सूची में नाम जोड़े जाएंगे. इसके बाद मतदाता सूची को प्रकाशित किया जाएंगा. वहीं दमोह में 10 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी.

Intro:दमोह संसदीय क्षेत्र चुनाव के दौरान नहीं आए मतदाता सूची विसंगति के मामले

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया 3 बार हो चुकी है राजनीतिक दलों की बैठकें

8 अप्रैल अंतिम तिथि है मतदाताओं के नाम जोड़ने की


Anchor. दमोह संसदीय क्षेत्र के लिए दमोह जिला मुख्यालय पर चुनाव हेतु सभी प्रक्रियाएं संपादन की जा रही हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मतदाता सूचियों के प्रकाशन के अलावा मतदाता सूचियों में आने वाली आपत्तियों को चुनाव आयुक्त के निर्देश के बाद संशोधन के मामले भी एवं मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया जारी है. जिला निर्वाचन अधिकारी की मानें तो दमोह जिले की 4 विधानसभाओं में मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया 8 अप्रैल तक होगी. वही मतदाता सूची में संशोधन के लिए कोई भी आपत्ति अभी तक नहीं आई है.


Body:Vo. दमोह संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभाओं में से चार विधानसभा दमोह जिला अंतर्गत आती है, और इन चार विधानसभाओं में संसदीय चुनाव की प्रक्रिया के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सभी प्रक्रियाएं संपन्न की जा रही है. चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से सभी राजनीतिक दलों की तीन बैठकें आयोजित की गई है. इन बैठकों के माध्यम से मतदाता सूची में विसंगति को लेकर भी चर्चा की गई. लेकिन राजनीतिक दलों द्वारा किसी भी प्रकार से विसंगति को लेकर आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 8 अप्रैल तक ही मतदाता सूची में नाम जोड़े जाएंगे. वहीं इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. कुल मिलाकर इस बार मतदान के लिए जहां जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से तैयारियों को पूरा किया जा रहा है. वही अब आगामी 10 अप्रैल से नाम निर्देशन पत्र जारी करने एवं नामांकन दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू होगी.


Conclusion:Vo. लोक सभा निर्वाचन के लिए जहां राजनीतिक दलों द्वारा तैयारियां की जा रही है. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बार मतदाता सूची में विसंगति का कोई भी मामला सामने नहीं आने के बात जिला निर्वाचन अधिकारी कर रहे हैं. साथ ही राजनीतिक दलों की बैठक में भी किसी भी प्रकार की मतदाता सूची में विसंगति के आने की बात सामने नहीं आई है. ऐसे हालात में आगामी दिनों में अच्छे से चुनाव संपन्न होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.