सतना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से आज सतना शहर के सर्किट हाउस चौराहे के किनारे ढाई सौ फीट की रंगोली बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया, इस दौरान सेल्फी प्वॉइंट युवाओं के आकर्षण का केंद्र बने रहे. इस कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं सहित सामाजिक संगठनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
शहर के सर्किट हाउस चौराहे के किनारे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा लगभग ढाई सौ फीट की रंगोली और सेल्फी प्वॉइंट बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. हस्ताक्षर अभियान के जरिए लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में आगे बढ़कर शिरकत करने की अपील की.