भोपाल। जिले के अशोका गार्डन पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के पास से 4 लाख 35 हजार कैश, सोने- चांदी के जेवरात बरामद किया है. कुल मिलाकर 15 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है. इस चोर पर अलग-अलग जिलों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने का आरोप है.
दरअसल, राजधानी के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में स्थित एक मकान से भी आरोपी ने 8 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस सरगर्मी से चोर की तलाश कर रही थी, जिसे आज पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है.
आरोपी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में किराए के मकान में रहकर रेकी करता था. इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देता था. यही नहीं, चोरी के पैसों को वो जमीन व मकान खरीदने में इन्वेस्ट करता था. सबसे बड़ी बात ये है कि, ये अकेला ही सभी चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.
बताया जा रहा है कि, चोर 10वीं फेल है, इसके बावजूद भी एक अच्छा इकोनॉमिक इन्वेस्टर है. उसने इंदौर के रिहायशी इलाके में चोरी के पैसे से 35 लाख रुपए का मकान खरीदा था, वहीं भोपाल में भी उसने प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया था. इसके अलावा वो अपने बच्चे को इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ा रहा है.
उसके घर में इस्तेमाल होने वाली हर चीज चोरी की है. पुलिस ने राजधानी में करीब 5 चोरियों का खुलासा किया है. इससे पहले चोर कई जिलों में भी चोरियों की वारदात को अंजाम दे चुका है. वहीं इंदौर में भी कई चोरी की वारदातों को अंजाम देकर चोर फरार चल रहा था.