मुरैना। जिले में रविवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. केंद्रीय मंत्री अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के पोरसा कस्बे में सुबह 10:30 बजे पाडरी बाबा गांव धौर्रा में आयोजित बीजेपी ग्रामीण मंडल एवं नगर मंडल कार्यकर्ता मंडल सम्मेलन में शामिल होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
वहीं दोपहर 12 बजे करीब थरा गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे अंबाह के जय देवी मैरिज गार्डन में आयोजित ग्रामीण मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शाम 4 बजे दिमनी विधानसभा के सिहोनियां में पहुंचकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. जिसमें उपचुनाव संबंधी चर्चा करेंगे.