ETV Bharat / briefs

आगर मालवा: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा मोबाइल टावर की बैटरी चुराने वाला गिरोह - mobile tower battery

आगर मालवा पुलिस ने मोबाइल टावर की बैटरी चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार सहित मोबाइल टावर की 40 बैटरियां बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस की हिरासत में आरोपी
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 6:45 PM IST

आगर मालवा। पुलिस ने मोबाइल टावर की बैटरी चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार सहित मोबाइल टावर की 40 बैटरियां बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी

आदर्श आचार संहिता के चलते पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चैकिंग के दौरान ही सारंगपुर रोड पर पुलिस ने आगर शहर की ओर से एक चारपहिया वाहन से मोबाइल टॉवर की 40 बैटरियां बरामद की है. जब पुलिस ने दोनों आरोपियों से इन बैटरियों के बारे में पूछताछ की, तो वे कुछ भी नहीं बता पाए. इसके साथ ही पुलिस ने जब आरोपियों से गाड़ी के डॉक्यूमेंट मांगे तो बदमाश पुलिस को नहीं दे पाए. जब पुलिस ने कड़ाई से दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह बैटरियां वे रायसेन के एक मोबाइल टॉवर से चोरी करके लाए हैं. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है.

कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान इन बैटरी चोरों को धरा गया है. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है, ताकि गिरोह के अन्य आरोपियों को जल्द से जल्द से गिरफ्तार किया जा सके.

आगर मालवा। पुलिस ने मोबाइल टावर की बैटरी चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार सहित मोबाइल टावर की 40 बैटरियां बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी

आदर्श आचार संहिता के चलते पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चैकिंग के दौरान ही सारंगपुर रोड पर पुलिस ने आगर शहर की ओर से एक चारपहिया वाहन से मोबाइल टॉवर की 40 बैटरियां बरामद की है. जब पुलिस ने दोनों आरोपियों से इन बैटरियों के बारे में पूछताछ की, तो वे कुछ भी नहीं बता पाए. इसके साथ ही पुलिस ने जब आरोपियों से गाड़ी के डॉक्यूमेंट मांगे तो बदमाश पुलिस को नहीं दे पाए. जब पुलिस ने कड़ाई से दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह बैटरियां वे रायसेन के एक मोबाइल टॉवर से चोरी करके लाए हैं. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है.

कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान इन बैटरी चोरों को धरा गया है. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है, ताकि गिरोह के अन्य आरोपियों को जल्द से जल्द से गिरफ्तार किया जा सके.

Intro:मोबाइल टॉवर की 40 बैटरियां चुराकर एक चारपहिया वाहन में रखकर ला रहे दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी 2 लाख रुपये कीमत की यह बैटरियां रायसेन के किसी मोबाइल टावर से चुराकर ला रहे थे। वही बैटरियो के साथ आरोपी जिस चारपहिया वाहन के साथ पकड़े गए है उस वाहन के दस्तावेज भी आरोपी उपलब्ध नही करवा पाए। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध चोरी का प्रकरण दर्ज कर उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है।


Body:जानकारी अनुसार लोकसभा चुनाव के अंतर्गत पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चैकिंग के दौरान ही सारंगपुर मार्ग पर पुलिस ने जब आगर शहर की और एक चारपहिया वाहन को रोककर वाहन की जांच की तो उसमें मोबाइल टॉवर की 40 बैटरियां बरामद की गई पुलिस ने कार चालक जुबेर पिता नफीज खान 28 वर्ष निवासी ग्राम मुरेल खुर्द थाना सांची जिला रायसेन तथा एक अन्य सवार सचिन पिता संतुलाल किरार 22 वर्ष निवासी थाना नैनपुर जिला मंडला से इन बैटरियों के सम्बंध में पूछताछ की तो दोनों इस बारे में कुछ नही बता पाए। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने यह बैटरिया रायसेन के एक मोबाइल टॉवर से चोरी किया जाना बताया वही जब वाहन क्रमांक एमएच 43 ए 6999 के दस्तावेज पुलिस ने दिखाने को कहा तो दोनों 20 लाख रुपये की कीमत वाले इस वाहन के कोई दस्तावेज भी उपलब्ध नही करा पाए। ऐसे में पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया।


Conclusion:कोतवाली थाना प्रभारी अजित तिवारी ने बताया कि आरोपियों ने चोरी किया जाना कबूला है वाहन के दस्तावेज भी नही मिले है वाहन को लेकर भी चोरी का होने की आशंका है। दोनों से कड़ाई से पूछताछ की जाएगी। वही इस कारवाई में प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह,रविशंकर, अजय पाल, विवेक सिंह, रुद्रेश मीणा व पवन पांडेय का सहयोग रहा।

बाइट- अजित तिवारी, कोतवाली थाना प्रभारी आगर मालवा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.