दमोह। कोतवाली पुलिस ने दो गांजा तस्करों ( hemp smugglers) को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से सात किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत 70हजार रुपय बताई जा रही है. वहीं तस्करी में प्रयोग की जाने वाली एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
टीआई एचआर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के पास 2 लोग संदिग्ध अवस्था में खड़े हुए हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने जब जानकारी ली तो पता चला कि यह दोनों लोग एक बैग में करीब 7 किलो गांजा लिए हुए हैं. जिसके चलते पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमे से एक आरोपी जबेरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी मझौली का रहने वाला है.
![Smugglers who sell ganja from Orissa to Damoh arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04:45:50:1593947750_mp-dam-03-ganja-taskar-giraftar-pkg-7204924-sd_05072020161112_0507f_1593945672_782.jpg)
दोनों ही लोग उड़ीसा से गांजा लाकर क्षेत्र में लोगों को बेचा करते थे और लंबे समय से गांजे के व्यापार में लिप्त हैं. इस दौरान वे भारी मात्रा में उड़ीसा से गांजा लाकर लोगों को नशे आदी बनाते हैं. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में कर रही है, आगे आने वाले समय में और भी खुलासे होने की उम्मीद है.