शिवपुरी। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवस योजना के तहत 1.75 लाख लोगों को नए घरों का आवंटन किया गया है. जिले की जनपद पंचायत खनियाधाना के अंतर्गत गांव अमरापूरा में पीएम आवास योजना के तहत घर बांटे गए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत के द्वारा स्वीकृत आवास भी हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहे हैं.
जिले में ज्यादातर आदिवासी परिवार रहते हैं और वह पीएम आवास को लेकर शासन की योजनाओं की मांग कर रहे हैं. लेकिन इन्हें अब तक पीएम आवास नहीं मिले. ग्रामीणों ने ग्राम के सचिव पर योजना का लाभ ना दिलाने का आरोप भी लगाया और जांच की मांग है.
साल 2015 से संचालित हुई प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आने वाले आवासों में एक भी आदिवासी को आवास आवंटित नहीं किया गया. यहां ग्राम पंचायत सचिव और मुख्य कार्यपालन अधिकारी की मनमानी के चलते ओबीसी वर्ग के लोगों को आवास दिए गए.
जबकि ग्रामीणों की माने तो जिन लोगों को आवास आवंटित किए गए हैं. वह पात्रता में नहीं आते हैं.आदिवासियों के बार-बार आवेदन देने के बाद जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी एक भी बार जांच के लिए गांव नहीं गए और ना ही किसी आदिवासी को आवास आवंटित किया. इस मामले में ग्रामीणों ने जांच की मांग है. अब देखना होगा कि इस मामले में जिला पंचायत और जिला प्रशासन क्या कदम उठाता है.