बड़वानी। आदिवासी छात्रों ने सहायक आयुक्त के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. छात्रों ने शहर भर में सहायक आयुक्त के विरोध में जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सहायक आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आदिवासी छात्रसंघ के प्रदेशाध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि जब से सहायक आयुक्त विवेक पांडे यहां आये हैं तब से भ्रष्टाचार के मामले बढ़ते ही जा रहे है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साल इन्होंने एक साथ 18 अधीक्षकों को बिना कारण के निंलबित कर दिया था और बाद में 1-1 लाख रुपये लेकर सभी को बहाल कर दिया था. प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि छात्रवृत्ति घोटाले में सहायक सचिव को निंलबित होना था लेकिन वह मामला भी दबा दिया गया. छात्रवृत्ति की डेढ़ करोड़ की राशि का दो बार विड्रॉल कर शासन को चूना लगाया गया.इसके आलावा होस्टल अधीक्षकों से अवैध वसूली की जा रही है.
प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश बंडोड ने मांग करते हुए कहा कि हमने सहायक सचिव के खिलाफ कार्रवाई को लेकर नायब तहसीलदार को दिए ज्ञापन दिया है.उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सहायक आयुक्त विवेक पांडे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो हम सब छात्र उग्र आंदोलन करेंगे.