इंदौर। जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस को चालानी अभियान की जिम्मेदारी सौंपी थी. जिस पर अमल करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने मात्र 1 महीने में ही पचास लाख से अधिक के वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की है, जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. पुलिस के मुताबिक ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
पिछले दिनों अनलॉक होते ही अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. जिसके चलते पुलिस ने विभिन्न जगह पर वाहन चेकिंग अभियान की शुरुआत की थी, इसी कड़ी में पुलिस ने पिछले 1 महीने में लगातार विभिन्न जगह पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें ट्रिपल चलने वाले व ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई. वहीं आने वाले समय में पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. पुलिस अब ऐसे लोगों को चिन्हित करेगी, जो संदिग्ध नजर आते हैं. वहीं जो लोग हेलमेट मास्क या अन्य ट्राफिक नियमो का पालन नहीं करते, ऐसे वाहन चालकों को समझाइश देगी, लेकिन उन पर अब चालानी कार्रवाई नहीं की जाएगी.
बता दें कि पुलिस पहले भी युद्धस्तर पर चालानी कार्रवाई को अंजाम दे रही थी, लेकिन जनप्रतिनिधियों के विरोध के कारण पुलिस को अपनी चालानी कार्रवाई को रोकना पड़ा. वहीं अब पुलिस सिर्फ समझाइश देने की बात कर रही है. अब देखना ये होगा कि पुलिस की समझाइश का असर वाहन चालकों पर किस तरह से होता है.