भोपाल। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही टिकट के दावेदार नेताओं की पार्टी दफ्तरों में सक्रियता बढ़ गई है. भोपाल में बीजेपी कार्यालय पहुंचकर नेताओं ने पार्टी के संगठन महामंत्री सुहास भगत से मुलाकात कर टिकट के लिए दावेदारी पेश की.
ग्वालियर-चंबल संभाग की भिंड लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद भागीरथ प्रसाद संगठन मंत्री से मुलाकात किए. पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और भोपाल सांसद आलोक संजर ने भी सुहास भगत से बंद कमरे में मिलकर टिकट की दावेदारी पेश की. मीडिया से चर्चा करते हुए भिंड सांसद ने कहा कि क्षेत्र में काफी विकास हुआ है इसलिए दोबारा से टिकट दिया जाए.वहीं सांसद आलोक संजर ने कहा कि जीतने वाले लीडर को ही टिकट दिया जाता है.
बीजेपी के कई नेता भोपाल से भी टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं. जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और पूर्व विधायक जितेंद्र डागा समेत पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता शामिल हैं. सभी नेता टिकट की जद्दोजहद में लगे हुए हैं.