ETV Bharat / briefs

बीजेपी दफ्तर में टिकट के दावेदारों की बढ़ी सक्रियता, बंद कमरे में संगठन मंत्री सुहास भगत से मिले

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं ने तारीखों के ऐलान के साथ ही टिकट के दावेदार ने पार्टी दफतर के चक्कर लगाने शुरु कर दिये है

author img

By

Published : Mar 15, 2019, 6:12 PM IST

bjp hq

भोपाल। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही टिकट के दावेदार नेताओं की पार्टी दफ्तरों में सक्रियता बढ़ गई है. भोपाल में बीजेपी कार्यालय पहुंचकर नेताओं ने पार्टी के संगठन महामंत्री सुहास भगत से मुलाकात कर टिकट के लिए दावेदारी पेश की.

bhopal

ग्वालियर-चंबल संभाग की भिंड लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद भागीरथ प्रसाद संगठन मंत्री से मुलाकात किए. पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और भोपाल सांसद आलोक संजर ने भी सुहास भगत से बंद कमरे में मिलकर टिकट की दावेदारी पेश की. मीडिया से चर्चा करते हुए भिंड सांसद ने कहा कि क्षेत्र में काफी विकास हुआ है इसलिए दोबारा से टिकट दिया जाए.वहीं सांसद आलोक संजर ने कहा कि जीतने वाले लीडर को ही टिकट दिया जाता है.

बीजेपी के कई नेता भोपाल से भी टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं. जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और पूर्व विधायक जितेंद्र डागा समेत पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता शामिल हैं. सभी नेता टिकट की जद्दोजहद में लगे हुए हैं.

भोपाल। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही टिकट के दावेदार नेताओं की पार्टी दफ्तरों में सक्रियता बढ़ गई है. भोपाल में बीजेपी कार्यालय पहुंचकर नेताओं ने पार्टी के संगठन महामंत्री सुहास भगत से मुलाकात कर टिकट के लिए दावेदारी पेश की.

bhopal

ग्वालियर-चंबल संभाग की भिंड लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद भागीरथ प्रसाद संगठन मंत्री से मुलाकात किए. पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और भोपाल सांसद आलोक संजर ने भी सुहास भगत से बंद कमरे में मिलकर टिकट की दावेदारी पेश की. मीडिया से चर्चा करते हुए भिंड सांसद ने कहा कि क्षेत्र में काफी विकास हुआ है इसलिए दोबारा से टिकट दिया जाए.वहीं सांसद आलोक संजर ने कहा कि जीतने वाले लीडर को ही टिकट दिया जाता है.

बीजेपी के कई नेता भोपाल से भी टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं. जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और पूर्व विधायक जितेंद्र डागा समेत पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता शामिल हैं. सभी नेता टिकट की जद्दोजहद में लगे हुए हैं.

Intro:भोपाल- आचार संहिता लागू होने के बाद बीजेपी में टिकट की जद्दोजहद अचानक तेज हो गई है बीजेपी मुख्यालय में दावेदार सक्रिय हो गए हैं और संगठन महामंत्री सुहास भगत से मुलाकात करने पहुंच रहे हैं भिंड सांसद भागीरथ प्रसाद इसके अलावा सागर से टिकट की दावेदारी कर रहे पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा भी बीजेपी मुख्यालय में सक्रिय हो गए हैं वहीं भोपाल सांसद आलोक संजर भी टिकट के लिए कोशिशों में जुटे हुए हैं।


Body:विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी अप लोकसभा चुनाव में कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है और इसीलिए बीजेपी के बड़े नेता रैलियों और सभाओं का आयोजन कर प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों तक पहुंच रहे हैं इधर लोकसभा टिकट की दावेदारी को लेकर भी नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है हाल ही में पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने भी संगठन महामंत्री सुहास भगत से बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर मुलाकात की है वहीं भिंड से सांसद भागीरथ प्रसाद भी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे थे और करीब 1 घंटे तक बंद कमरे में सुहास भगत से उन्होंने चर्चा की भागीरथ प्रसाद का कहना है कि उनके क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए हैं और इस बार लोकसभा का चुनाव विकास के मुद्दे पर ही लड़ा जाएगा भागीरथ प्रसाद ने कहा है कि पार्टी ठीक समझेगी तो उन्हें टिकट जरूर मिलेगा।

बाइट- भगीरथ प्रसाद, सांसद, भिंड, बीजेपी।

वहीं बीजेपी के और भी कई बड़े नेता और मौजूदा सांसद भी मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं और कोशिशों में जुटे हुए हैं कि लोकसभा का टिकट उन्हें मिल जाए हालांकि भोपाल सांसद आलोक संजर का कहना है कि बीजेपी हाईकमान दावेदारों का टिकट तय करेगा और जो जिताऊ कैंडिडेट होंगे उन्हें ही टिकट दिया जाएगा संजर ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी पार्टी से टिकट नहीं मांगा था उन्हें पार्टी ने लायक समझा और खुद ही टिकट दिया अब पार्टी जो तय करेगी उन्हें मंजूर होगा।

बाइट- आलोक संजर, सांसद, भोपाल, बीजेपी।


Conclusion:बीजेपी के कई नेता भोपाल से भी टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और पूर्व विधायक जितेंद्र डागा समेत पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता शामिल है सभी नेता टिकट की जद्दोजहद में लगे हुए हैं लेकिन बताया जा रहा है कि नेताओं की नाराजगी और भीतर घात को देखते हुए पार्टी में यह निर्णय लिया है कि नामांकन दाखिल करने के एक दिन पहले ही उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.