भोपाल। शहर में कोरोना का संक्रमण पिछले 21 दिनों में तेजी से बढ़ा है. स्थिति यह है कि शहर के कई नए क्षेत्रों से संक्रमित मरीजों का मिलना बदस्तूर जारी है. वहीं दूसरी ओर संक्रमण से होने वाली मौतों का ग्राफ भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है, मंगलवार को शहर में कोरोना संक्रमण से 3 मरीजों की मौत हो गई है.
तीनों मरीजों की मौत मंगलवार को उपचार के दौरान हुई है, जिसमें से 2 मरीज हमीदिया अस्पताल और एक मरीज एम्स में भर्ती था. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा तीनों मरीजों की मौत हो जाने के बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
अस्पताल प्रबंधन की ओर से तीनों मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए राज्य शासन के द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, मरीजों का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा .