उज्जैन। शहर के एक गैरेज में 3 कारों में आग लगने का मामला सामने आया है. घटना नीलगंगा थाना क्षेत्र के फजल ऑटो गैरेज का है. आग की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती, तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी.
बताया जा रहा है कि उज्जैन के फैजल कार गैरेज में रिपेयरिंग के लिए 3 कारें आई थीं. लेकिन यहां सुबह-सुबह अचानक आग लग गई. तीन कार आग की चपेट में आकर धू-धूकर जलने लगी. लोगों ने जब धुआं और आग देखा, तो फायर ब्रिगेड को खबर की. दमकलकर्मियों के आने से पहले लोगों ने खुद ही आग को बुझाने की कोशिश की, हालांकि वे सफल नहीं हो पाए.
बहरहाल जब तक फायर ब्रिगेड आती, तब तक कारें जलकर खाक हो गईं. फिलहाल आग किस वजह से लगी, इस बात का खुलासा नहीं हो सका है. आग लगने के कारणों की जांच जारी है. गैरेज के मालिक का कहना है कि आग लगने से उसे करीब 2 से ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है.