बालाघाट। मलांजखण्ड थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार तीन लोगों से बाघ शावक की खाल बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की जांच जारी है.
अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. टीआई रमजू उइके ने बताया कि देर शाम थाने के सामने वाहन चेकिंग अभियान जारी था. इस दौरान पुलिस ने बाइक पर सवार तीन लोगों को रोकते हुए पूछताछ करना चाहा, लेकिन बाइक सवार तस्कर पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे.
जब पुलिस ने बाइक सवार तीनों लोगों की तलाशी ली, तब उनके पास से बाघ के शावक की खाल बरामद की गई जिसकी कीमत लगभग 2.5 लाख रूपये बताई जा रही है. पुलिस ने बाघ की खाल जब्त कर आरोपी सुरेश पन्द्रे ग्राम बाकीगुडा, अरविंद चौहान ग्राम सुसवा और भिमदेव कोयरी ग्राम बंजारीटोला को गिरफ्तार कर लिया है.