आगर मालवा। शहर के नरवल मार्ग स्थित कृषि उपज मंडी में रात 11 बजे सरकारी गेहूं चुराते हुए एक चोर को वहां निगरानी करने वाले लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा है, हालांकि इस दौरान भागने की कोशिश करने पर चोर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया. गेहूं की निगरानी करने वाले लोगों ने एप्ने अधिकारी को मौके पर बुलाया, जिसके बाद अधिकारी चोर को लेकर कोतवाली थाने पहुंचे.
कृषि उपज मंडी के एक शेड में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं रखा गया है, इस गेहूं की निगरानी के लिए संस्था की ओर से दो लोग तैनात किए गए हैं. गुरुवार रात 11 बजे ग्राम पूरा निवासी बालू कृषि उपज मंडी पहुंचा और गेहूं की बोरिया उठाकर ले जाने के लिए साइड में रखने लगा, तभी वहां तैनात लोगों की नजर इस पर पड़ गई. जैसे ही ये चोर को पकड़ने के लिए गए, तभी ये चोर बोरियों के ऊपर से नीचे कूद गया, कूदने के कारण इसके पैर में गंभीर चोट आई. पुलिस ने संबंधित संस्था के अधिकारी से आवेदन लेकर चोर को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.
सरकारी गेहूं की चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया युवक, भागने के दौरान लगी गंभीर चोट - Thief caught stealing
आगर मालवा की कृषि उपज मंडी में रात 11 बजे एक चोर सरकारी गेहूं चुराने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान वहां निगरानी कर रहे लोगों ने उसे देखा, उसने भागने का प्रयास किया और वही गिर गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
आगर मालवा। शहर के नरवल मार्ग स्थित कृषि उपज मंडी में रात 11 बजे सरकारी गेहूं चुराते हुए एक चोर को वहां निगरानी करने वाले लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा है, हालांकि इस दौरान भागने की कोशिश करने पर चोर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया. गेहूं की निगरानी करने वाले लोगों ने एप्ने अधिकारी को मौके पर बुलाया, जिसके बाद अधिकारी चोर को लेकर कोतवाली थाने पहुंचे.
कृषि उपज मंडी के एक शेड में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं रखा गया है, इस गेहूं की निगरानी के लिए संस्था की ओर से दो लोग तैनात किए गए हैं. गुरुवार रात 11 बजे ग्राम पूरा निवासी बालू कृषि उपज मंडी पहुंचा और गेहूं की बोरिया उठाकर ले जाने के लिए साइड में रखने लगा, तभी वहां तैनात लोगों की नजर इस पर पड़ गई. जैसे ही ये चोर को पकड़ने के लिए गए, तभी ये चोर बोरियों के ऊपर से नीचे कूद गया, कूदने के कारण इसके पैर में गंभीर चोट आई. पुलिस ने संबंधित संस्था के अधिकारी से आवेदन लेकर चोर को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.