ETV Bharat / briefs

गणगौर पर्व के रथ निकलने को लेकर दो पक्षों में विवाद, धारदार हथियारों से किया हमला - नवरात्रि

पारंपरिक गणगौर पर्व के रथ निकलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. गुर्जर और भील समुदाय के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गणगौर पर्व में विवाद
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 2:58 PM IST

खरगोन। निमाड़ मालवा का 3 दिवसीय पारंपरिक पर्व गणगौर धूमधाम से मनाया गया. लेकिन खरगोन में इसी बीच एक अप्रिय घटना हो गई. दरअसल गणगौर पर्व के रथ निकलने को लेकर सनावद थाने के लालल्या खेड़ी में विवाद हो गया. यहां 2 पक्षों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. दोनों पक्षों ने सनावद थाने पर एफआईआर दर्ज कराई और जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी से मुलाकात की.

गणगौर पर्व में विवाद


बता दें कि रथ निकालने को लेकर गुर्जर और भील समुदाय में विवाद इतना बढ़ गया कि गुर्जर समुदाय पर भील समुदाय के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसमें एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है. गुर्जर सचिन बिरला ने बताया कि भील समाज के लोग बीते कई वर्षों से विवाद कर रहे हैं, जिससे तंग आकर उन्होंने इस वर्ष उनकी माता अलग बुवाई और पूरा काम अलग-अलग किया.


लेकिन माता का पहले विसर्जन करने को लेकर विवाद हो गया और विवाद पैदा हो गया. हमले में घायल हुए दूसरे पक्ष का कहना है कि हम माता विसर्जन के बाद आ रहे थे, तब गुर्जर समाज के लोगों ने उनके पंचायत भवन के सामने से बैंड बन्द कर निकलने की बात कही. जिस पर पहले से नियोजित तरीके से छत से पथराव किया गया.

खरगोन। निमाड़ मालवा का 3 दिवसीय पारंपरिक पर्व गणगौर धूमधाम से मनाया गया. लेकिन खरगोन में इसी बीच एक अप्रिय घटना हो गई. दरअसल गणगौर पर्व के रथ निकलने को लेकर सनावद थाने के लालल्या खेड़ी में विवाद हो गया. यहां 2 पक्षों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. दोनों पक्षों ने सनावद थाने पर एफआईआर दर्ज कराई और जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी से मुलाकात की.

गणगौर पर्व में विवाद


बता दें कि रथ निकालने को लेकर गुर्जर और भील समुदाय में विवाद इतना बढ़ गया कि गुर्जर समुदाय पर भील समुदाय के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसमें एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है. गुर्जर सचिन बिरला ने बताया कि भील समाज के लोग बीते कई वर्षों से विवाद कर रहे हैं, जिससे तंग आकर उन्होंने इस वर्ष उनकी माता अलग बुवाई और पूरा काम अलग-अलग किया.


लेकिन माता का पहले विसर्जन करने को लेकर विवाद हो गया और विवाद पैदा हो गया. हमले में घायल हुए दूसरे पक्ष का कहना है कि हम माता विसर्जन के बाद आ रहे थे, तब गुर्जर समाज के लोगों ने उनके पंचायत भवन के सामने से बैंड बन्द कर निकलने की बात कही. जिस पर पहले से नियोजित तरीके से छत से पथराव किया गया.

Intro:एंकर
निमाड़ मालवा का प्रमुख गणगौर पर्व के दौरान बीती रात को दो पक्षो में माता को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षो ने सनावद थाने पर एफ आई आर दर्ज कराई और जिला मुख्यालय पहुचकर एसपी कार्यालय पहुच कर एसपी से मुलाकात की।


Body:निमाड़ मालवा का 3 दिवसीय पारंपरिक पर्व गणगौर पर्व के रथ निकलने को लेकर सनावद थाने के लालल्या खेड़ी में विवाद हो गया है। जिसमे गुर्जर पर भील समुदाय में विवाद इतना बढ़ा कि गुर्जर समुदाय पर भील समुदाय के लोगो ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है। गुर्जर सचिन बिरला ने बताया कि भील समाज के गई बीते कई वर्षों से विवाद किया जाता रहा है। जिस से तंग आकर हमने इस वर्ष उनकी माता अलग बुवाई में और पूरा कार्य अलग अलग किया गया विसर्जन के दौरान उन्होंने कहा कि पहले हमारे रथ आगे जाएंगे। हमने उनकी बात मान ली बावजूद इसके भील समुदाय के लोगों ने हुड़दंग किया तथा घरों के दरवाजे और घर के बाहर खड़ी बोलेरो को तोड़फोड़ की और गली में पत्थरों की कश्मीर जैसे हालात बन दिए।साथ ही कुछ दिनों पूर्व उनके घर के युवाओ ने हमारे यहां चोरी की थी । जिसकी रिपोर्ट उन्होंने लिखवाई थी। और युवाओ ने चोरी करना कबूल भी किया है। जब से गणगौर पर्व अलग अलग किए तब से विवाद हो रहे हैं।
byte- दिलीप बिरला
वही एक अन्य ने बताया कि गणगौर विसर्जन के दौरान के बाद भील समाज के लोगों ने लट्ठ पत्थर से हमला कर कई दो पहिया ओर चार पहिया वाहन सहित 12 घरों में धावा बोल दिया जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे प्रारम्भिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है।
byte- सचिन बिरला
हमले में घायल हुए दूसरे पक्ष का कहना है कि हम माता विसर्जन के बाद आ रहे थे। तब गुर्जर समाज के लोगों ने उनके पंचायती भवन के सामने से बेंड बन्द कर निकलने की बात कही। जिसपर पहले से नियोजित तरीके से छत से पथराव किया। जिसमे कई लोग घायल हो गए।
byte- रामचन्द्र घायल






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.